ड्यूज-फार Agrolux 50 Turbo Pro 2WD एक बहुत ही शक्तिशाली ट्रैक्टर है। ये ट्रैक्टर आकर्षक डिजाइन और अद्भुत डिज़ाइन के साथ में आता है।
इस ट्रैक्टर का निर्माण कंपनी ने आधुनिक फीचर्स के साथ में किया है। इस ट्रैक्टर में आपको 50 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है। इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
इस ट्रैक्टर में आपको 50 एचपी का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है जिसकी क्यूबिक कैपेसिटी (Cubic Capacity) 3000 CC है। ट्रैक्टर के इंजन में आपको 3 सिलिंडर मिल जाते है। ट्रैक्टर का इंजन वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम (Water Cooled Cooling system) के साथ में आता है।
ये भी पढ़ें : सामे ड्यूज-फार एग्रोलक्स 80 प्रोफिलिन पावर से भरपूर ट्रैक्टर
ड्यूज-फार Agrolux 50 Turbo Pro 2WD की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 8.49-8.64 लाख रूपए तक है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।
इस लेख में आपने ड्यूज-फार Agrolux 50 Turbo Pro 2WD ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से जाना है। ट्रैक्टर बर्ड आपको हमेशा अपडेट रखता है। ट्रैक्टर बर्ड पर आप खेतीबाड़ी, ट्रैक्टर, कृषि यंत्रो और पशुपालन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।