Eicher 280 4WD: बागवानी के लिए दमदार ट्रैक्टर, जाने इसकी बारे में
By : Tractorbird News Published on : 27-Feb-2023
Eicher 280 4WD ट्रैक्टर को कंपनी ने खास कर बागवानी के कार्यों के लिए बनाया है। इस ट्रैक्टर से बागवानी वाले किसान बागों में हर प्रकार के कार्य कर सकते है, इस ट्रैक्टर की सहायता से किसानों के काम आसान बनगे इसी सोच के साथ कंपनी ने इस ट्रैक्टर का निर्माण किया है।
इस ट्रैक्टर से बागों में हर प्रकार के काम जैसे की खरपतवार नियंत्रण के लिए आप इस ट्रैक्टर से जोड़ कर कोई भी उपकरण का इस्तेमाल कर सकते है। इस से आपकी बागवानी फसलों की पैदावार में भी इजाफा होगा, किसान भाइयों हम हमारे इस लेख में आपको इस ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है इस ट्रैक्टर के बारे में जाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
Eicher 280 4WD इंजन की विशेषताएँ
Eicher 280 4WD के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में टाइप MVS3L2-T3CC10, वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है। ट्रैक्टर के इंजन की पावर (HP range) 19.12 kW (26 HP) है। ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलेंडर दिए गए है और ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 1318cc (1.31L) है।
इंजन में Fuel इंजेक्शन पंप Inline का दिया गया है ।
ये भी पढ़ें: तकनीक में लेटेस्ट, बागवानी में बेस्ट है Powertrac Euro G28
Eicher 280 4WD ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- इस ट्रैक्टर में क्लच टाइप सिंगल आपको मिलता है।
- ट्रैक्टर में ट्रांसमिशन टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में Side shift गियर लीवर की Position के साथ Partial constant mesh ट्रांसमिशन आपको मिलता है।
- ट्रैक्टर में गियर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियरबॉक्स आपको मिलते है।
- टायर डाइमेंशन्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 12.7 cm x 30.48 cm (5.0 x 12) के फ्रंट के टायर और 20.32 cm x 45.72 cm (8 x 18) के रियर टायर कंपनी प्रदान करती है।
- इस ट्रैक्टर में ऑप्शन में: 17.78 cm x 30.48 cm (180/85D12) के फ्रंट और 21.08 cm x 50.80 cm (8.3 x 20) रियर टायर साइज आपको मिलता है।
- इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 24.89 किलोमीटर प्रति घंटे है।
- इस ट्रैक्टर में पीटीओ टाइप की बात करे तो Live, 6 स्प्लिनेड शाफ़्ट, Two-speed पीटीओ इस ट्रैक्टर में आपको मिलती है।
- ट्रैक्टर की पीटीओ स्पीड 540 आरपीएम है और पीटीओ 2321 ERPM /1764 ERPM जनरेट करता है।
- ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी की बात करे तो इस ट्रैक्टर की Lower links at horizontal पोजीशन पर वजन उठाने की क्षमता 739 किलोग्राम है।
- लिफ्टिंग में Three-Point लिंकेज दिए गए है जो की ड्राफ्ट, पोजीशन और रिस्पांस को कण्ट्रोल करता है।
- लिफ्टिंग के जो लिंक्स है CAT-II (Combi Ball) के साथ फिट इस ट्रैक्टर में किए गए है।
- ब्रेक टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे ब्रेक्स मिलते है।
- ट्रैक्टर में स्टीयरिंग टाइप पावर स्टीयरिंग दिया गया है।
- इस ट्रैक्टर में 12 V 65 Ah की बैटरी दी गयी है।
- इस ट्रैक्टर की कुल लंबाई 2965 mm, चौड़ाई 1140 mm और कुल ऊंचाई 1320 mm है।
- ट्रैक्टर के व्हीलबेस की बात करे तो इस ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1550 mm का है।
- इस ट्रैक्टर का कुल वजन (Total Weight) 975 किलोग्राम है।
- ट्रैक्टर के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 23 लीटर है।
ये भी पढ़ें: Tafe 30 DI Orchard Plus ट्रैक्टर है बागवानी का वैज्ञानिक
Eicher 280 4WD ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
Eicher 280 4WD ट्रैक्टर की कीमत 3.80-4.25 लाख रूपए तक है। ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। किसान भाइयों ये ट्रैक्टर आपके बागवानी और खेती से जुड़े कई कार्यों के लिए बिलकुल उपयुक्त है इस ट्रैक्टर को लेकर आप कई कार्यों को आसान बना सकते है।