/* */

ढुलाई हो या खेती, हर काम का चैंपियन है Farmtrac Champion 35 All Rounder Tractor

By : Tractorbird News Published on : 31-Jan-2023
ढुलाई

फार्मट्रैक चैंपियन 35 ऑल राउंडर ट्रैक्टर 28.3 kW (38 HP) इंजन के साथ आता है और सभी कृषि उपकरणों और ट्रॉली को चलाने के लिए एक बहुउद्देशीय ट्रैक्टर है। यह 33.5 एचपी पीटीओ पावर के साथ आता है।

मल्टी-टास्क मास्टर फार्मट्रैक चैंपियन 35 ऑल राउंडर कृषि और व्यावसायिक दोनों अनुप्रयोगों के लिए सबसे उपयुक्त है। इस ट्रैक्टर में स्मार्ट फ्यूल सेविंग तकनीक भी है। हमारे इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के सारे फीचर्स के बारे में जानेंगे।

Farmtrac Champion 35 All Rounder Tractor इंजन पावर

  • Farmtrac Champion 35 All Rounder ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर के इंजन में आपको 3 सिलेंडर्स मिलते है। इस ट्रैक्टर की इंजन पावर की बात करे तो Farmtrac Champion 35 All Rounder ट्रैक्टर में आपको 38 HP का इंजन मिलता है जो की बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करता है। 
  • ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2340 cc है और इंजन 2000 ERPM जरनेट करता है। 
  • ट्रैक्टर में आपको एयर क्लीनर टाइप Oil Bath टाइप का मिलता है। 

Transmission

  • Farmtrac Champion 35 All Rounder tractor ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर के Gear Box में ट्रांसमिशन टाइप आपको Constant Mesh प्रकार का मिलता है। ट्रैक्टर में गियर्स के लिवर सेण्टर में मिलते है। 
  • Farmtrac Champion 35 All Rounder ट्रैक्टर में आपको सिंगल क्लच मिलता है।  
  • ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 36.3 किलोमीटर प्रति घंटे है। 

ये भी पढ़ें: Powertrac Euro 50 Plus Powerhouse में डीज़ल की हर बूँद से मिले ज्यादा ताकत

Hydraulic Lifting Capacity

Farmtrac Champion 35 All Rounder ट्रैक्टर की Hydraulic लिफ्टिंग कैपेसिटी 1500 किलोग्राम आपको इस ट्रैक्टर में मिलती है ब्रेक्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे हुए ब्रेअकेस देखने को मिलते है। 

Steering Types

Farmtrac Champion 35 All Rounder ट्रैक्टर में आराम दायक बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग आपको मिलता है। जिससे आप काम जगह में ट्रैक्टर को आसानी से मोड़ सकते है।

PTO Type

PTO टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 32.6 HP पीटीओ पावर मिलती है।

Tyres

Farmtrac Champion 35 All Rounder ट्रैक्टर के टायर्स की बात करे तो इस ट्रैवटर में आपको Front टायर साइज (15.24 cm X 40.64 cm) 6.0inch X 16 inch, और Rear टायर साइज (34.54 cm X 71.12 cm) 13.6inch X 28 inch मिलता है।

Dimension

  • Farmtrac Champion 35 All Rounder 50 लीटर की बड़ी ईंधन टैंक क्षमता प्रदान करता है। 
  • ट्रैक्टर का कुल वजन (Total Weight)1895 किलोग्राम है। 
  • ट्रैक्टर की कुल लम्बाई (Overall Length) 3315 mm और कुल चौड़ाई (Overall Width) 1710 mm इस ट्रैक्टर में मिलती है। इस ट्रैक्टर का Wheelbase 2100 mm का है।

ये भी पढ़ें: Swaraj 744 XT Tractor है किसानों का साथी, जाने इसके खास फीचर्स

Farmtrac Champion 35 All Rounder Tractor Price?

Farmtrac Champion 35 All Rounder की कीमत 5.35-5.55 लाख तक है। कई स्थानों पर कीमत में थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। हमारे इस लेख में आपने फार्मट्रैक चैंपियन 35 ऑल राउंडर ट्रैक्टर के बारे में जाना है। इसी प्रकार यदि आप और कंपनियों के ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो हमारी ऑफिसियल वेबसाइट TractorBird पर जा कर देख सकते है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts