/* */
फार्मट्रैक चैंपियन 35 ऑल राउंडर ट्रैक्टर 28.3 kW (38 HP) इंजन के साथ आता है और सभी कृषि उपकरणों और ट्रॉली को चलाने के लिए एक बहुउद्देशीय ट्रैक्टर है। यह 33.5 एचपी पीटीओ पावर के साथ आता है।
मल्टी-टास्क मास्टर फार्मट्रैक चैंपियन 35 ऑल राउंडर कृषि और व्यावसायिक दोनों अनुप्रयोगों के लिए सबसे उपयुक्त है। इस ट्रैक्टर में स्मार्ट फ्यूल सेविंग तकनीक भी है। हमारे इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के सारे फीचर्स के बारे में जानेंगे।
ये भी पढ़ें: Powertrac Euro 50 Plus Powerhouse में डीज़ल की हर बूँद से मिले ज्यादा ताकत
Farmtrac Champion 35 All Rounder ट्रैक्टर की Hydraulic लिफ्टिंग कैपेसिटी 1500 किलोग्राम आपको इस ट्रैक्टर में मिलती है ब्रेक्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे हुए ब्रेअकेस देखने को मिलते है।
Farmtrac Champion 35 All Rounder ट्रैक्टर में आराम दायक बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग आपको मिलता है। जिससे आप काम जगह में ट्रैक्टर को आसानी से मोड़ सकते है।
PTO टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 32.6 HP पीटीओ पावर मिलती है।
Farmtrac Champion 35 All Rounder ट्रैक्टर के टायर्स की बात करे तो इस ट्रैवटर में आपको Front टायर साइज (15.24 cm X 40.64 cm) 6.0inch X 16 inch, और Rear टायर साइज (34.54 cm X 71.12 cm) 13.6inch X 28 inch मिलता है।
ये भी पढ़ें: Swaraj 744 XT Tractor है किसानों का साथी, जाने इसके खास फीचर्स
Farmtrac Champion 35 All Rounder की कीमत 5.35-5.55 लाख तक है। कई स्थानों पर कीमत में थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। हमारे इस लेख में आपने फार्मट्रैक चैंपियन 35 ऑल राउंडर ट्रैक्टर के बारे में जाना है। इसी प्रकार यदि आप और कंपनियों के ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो हमारी ऑफिसियल वेबसाइट TractorBird पर जा कर देख सकते है।