Powertrac Euro 50 Plus Powerhouse में डीज़ल की हर बूँद से मिले ज्यादा ताकत

By : Tractorbird News Published on : 30-Jan-2023
Powertrac

जीवन में कुछ अतिरिक्त पाने की चाहत हर किसी को होती है। आप भी चाहते हैं कि आपको एक ही ट्रैक्टर में किफायत और सुविधाएं सभी मिलें। शक्तिशाली 52 एचपी श्रेणी के इंजन के साथ आता है और सुविधाओं से पूरी तरह भरा हुआ है Powertrac Euro 50 Plus Powerhouse.

इसके अलावा, पॉवरट्रैक की डीजल सेवर तकनीक अधिक शक्ति उत्पन्न करने के लिए हर बूंद का उपयोग करती है। हमारे इस लेख में आज हम इस ट्रैक्टर के बारे में आपको सारी जानकारी देने वाले है। 

Powertrac Euro 50 Plus Powerhouse ट्रैक्टर इंजन पावर

  • Powertrac Euro 50 Plus Powerhouse बहुत ही शक्तिशाली है, इस ट्रैक्टर की इंजन पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 52 HP श्रेणी का इंजन मिलता है। इंजन 2000 ERPM जरनेट करता है।
  • ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलेंडर आपको इस ट्रैक्टर के इंजन में मिलते है।  
  • ट्रैक्टर में Air Cleaner टाइप Oil Bath टाइप का मिलता है। 

ये भी पढ़ें: दमदार इंजन क्षमता के साथ आता है न्यू हॉलैंड 3630 TX Super Plus+ Tractor

Transmission 

  • इस ट्रैक्टर में Gear बॉक्स के ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है। 
  • ट्रैक्टर में क्लच की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको ड्यूल क्लच टाइप मिलता है। 
  • ट्रैक्टर में गियर्स की लोकेशन की बात करे तो साइड शिफ्टिंग गियरबॉक्स इस ट्रैक्टर में आपको मिलते है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 37 किलोमीटर प्रति घंटे है।

Lifting Capacity 

  • ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक टाइप Top Link Sensing (Sensi 1 हाइड्रोलिक्स) के साथ आता है। 
  • यूरो 50 प्लस पावरहाउस 2000 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ आता है। इस हैवी ड्यूटी लिफ्ट से आपको न केवल समान खेती के लिए बेहतर संवेदनशीलता मिलती है बल्कि उत्पादकता भी बढ़ती है।
  • यूरो 50 प्लस पावरहाउस पांच साल की वारंटी के साथ बिना टेंशन मेंटेनेंस देता है जो गुणवत्ता के भरोसे का प्रतीक है।

ट्रैक्टर की पीटीओ पावर

  • यूरो 50 प्लस पावरहाउस ट्रैक्टर अब 45.6 एचपी के पीटीओ पावर और 205 nm टॉर्क के साथ अधिक शक्तिशाली 52 एचपी श्रेणी इंजन के साथ आता है।
  • यूरो 50 प्लस पावरहाउस ट्रैक्टर पॉवरट्रैक की प्रसिद्ध यूरो डीजल सेवर तकनीक के साथ आता है जो पावर से समझौता किए बिना सर्वोत्तम ईंधन दक्षता देता है।

Brakes टाइप

  • ब्रेक टाइप कि बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे हुए ब्रेक्स मिलते है। 
  • Powertrac Euro 50 Plus Powerhouse ट्रैक्टर में आपको बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग मिलता है। 

Tyres size

Powertrac Euro 50 Plus Powerhouse ट्रैक्टर में फ्रंट टायर साइज की बात करे तो 7.5 x 16 के फ्रंट /आगे के टायर और 14.9 x 28 रियर/पीछे टायर साइज के टायर इस ट्रैक्टर में आपको मिलते है। 

Dimension

  • Powertrac Euro 50 Plus Powerhouse ट्रैक्टर में कुल वजन (Total Weight) 2160 किलोग्राम है। 
  • Powertrac Euro 50 Plus Powerhouse ट्रैक्टर 2 wheel drive में आता है।
  • ट्रैक्टर की कुल लम्बाई (Overall Length) 3565 mm है और ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई (Overall Width) 1820 mm आपको इस ट्रैक्टर में देखने को मिलती है। 
  • अगर हम इस ट्रैक्टर के व्हीलबेस की बात करे तो 2050 mm का व्हीलबेस ट्रैक्टर में आपको मिलता है।

ये भी पढ़ें: PREET 6549 Super - 4WD ट्रैक्टर फीचर्स

Powertrac Euro 50 Plus Powerhouse ट्रैक्टर Price?

Powertrac Euro 50 Plus Powerhouse ट्रैक्टर एक 52 एचपी ट्रैक्टर है जो 7.20-7.50 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसकी कीमत में कई स्थानों पर फरक भी देखने को मिलता है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts