मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक

By : Tractorbird News Published on : 26-Feb-2024
मैसी

मैसी फर्ग्यूसन कंपनी का नाम किसानों के बीच में बहुत लोकप्रिय है। कंपनी समय-समय पर किसानों के लिए नए ट्रैक्टर बनाती रहती है, जिससे की किसान खेती के कार्य को आसानी से कर सके और अच्छा मुनाफा कमा सकते है। 

इसी सोच के साथ कंपनी ने मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक ट्रैक्टर का निर्माण किया है। ये ट्रैक्टर 46 HP के इंजन के साथ आता है, इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।

मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक ट्रैक्टर की इंजन पावर 

मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक ट्रैक्टर के इंजन की पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 46 HP (33.82 kW) का शक्तिशाली इंजन दिया गया है। 

इसमें आपको SIMPSONS S325.5 TIII A इंजन दिया गया है। साथ ही इसके इंजन में 3 सिलिंडर्स दिए गए है ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2700 cc (2.70L) है। इस ट्रैक्ट्रर में फ्यूल इंजेक्शन पंप Inline का दिया गया है। 

ये भी पढ़ें : मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के टॉप 5 छोटे ट्रैक्टर

मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक ट्रैक्टर के मुख्य फीचर्स

  • मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक ट्रैक्टर में Clutch टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में ड्यूल डायाफ्राम क्लच दिया गया है। 
  • ट्रांसमिशन टाइप की बात करे तो इसमें Fully कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन टाइप आपको मिल जाता है। साथ ही इसके गियरबॉक्स में 12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स गियर्स दिए गए है। 
  • मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक ट्रैक्टर टायर डाइमेंशन्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 8.00 x 18 (20.32 cm x 45.72 cm) के फ्रंट टायर दिए गए है और 14.9 x 28 (37.85 cm x 71.12 cm) रियर टायर दिए गए है। ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 34.5 km /h है। 
  • मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 55 लीटर की दी गयी है जिससे की आप लम्बे समय तक आसानी से कार्य कर सकते है। 
  • ब्रेक टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क तेल में डूबे ब्रेक्स मिल जाते है जिससे की अच्छा नियंत्रण प्राप्त होता है। 
  • इस ट्रैक्टर में Steering टाइप पावर स्टीयरिंग है। ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक्स लिफ्टिंग कैपेसिटी 2050 किलोग्राम दी गयी है। 

मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक ट्रैक्टर की पीटीओ पावर क्या है?

मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक में PTO टाइप Quadra, Six-स्प्लिनेड शाफ़्ट वाला मिल जाता है। 

PTO Speed की बात करे तो इस ट्रैक्टर की पीटीओ स्पीड 540 आरपीएम है जो की 1789 ERPM पर प्राप्त होती है साथ ही इस ट्रैक्टर की पीटीओ 39 HP है। 

मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.59-8.05 लाख रूपए है, कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

साथ ही मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक के साथ कंपनी 2 साल या 2100 घंटे की वार्रन्टी भी प्रदान करती है। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts