Massey Ferguson 7250 DI Challenger: कीमत, फीचर्स और पूरी जानकारी

By : Tractorbird Published on : 06-Nov-2025
Massey

Massey Ferguson भारत में ट्रैक्टर ब्रांड का बहुत बड़ा नाम है और TAFE कपंनी इन ट्रैक्टरो का निर्माण करती है। Massey Ferguson के ट्रैक्टर पुरे देश के किसान भाइयों द्वारा बहुत पसंद किये जाते है और इनके ट्रैक्टर विश्वसनीय भी होते है। 

कम कीमत में अच्छा काम करने की वजह से भारत में Massey ट्रैक्टरों की माँग काफी ज्यादा है। इसी कड़ी में किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने मैसी फर्ग्यूसन 7250 DI चैलेंजर ट्रैक्टर का निर्माण किया है।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 DI चैलेंजर की इंजन पावर क्या है? 

ट्रैक्टर की इंजन क्षमता (hp Range) 46 HP (33.82 kW) आती है । ट्रैक्टर में 3 सिलिंडर दिए गए है। मैसी फर्ग्यूसन 7250 DI चैलेंजर इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2700 cc है। इंजन में फ्यूल इंजेक्शन पंप Inline का दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: Massey Ferguson के टॉप 3 ट्रैक्टर: पावर, परफॉर्मेंस और भरोसा

Massey Ferguson 7250 DI चैलेंजर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

  • मैसी फर्ग्यूसन 7250 DI चैलेंजर ट्रैक्टर में ड्यूल क्लच दिया गया है। ट्रैक्टर में Transmission टाइप कांस्टेंट मेश का ट्रांसमिशन दिया गया है। 
  • Massey Ferguson 7250 DI Challenger ट्रैक्टर में गियर्स की बात करे तो 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर इसमें दिए गए है। 
  • मैसी फर्ग्यूसन 7250 DI चैलेंजर ट्रैक्टर के अगले टायरों का आकर 7.5 x 16 (19.05 cm x 40.64 cm) है और पिछले टायरों का आकर 14.9 x 28 (37.84 cm x 71.12 cm) आता है। 
  • मैसी फर्ग्यूसन 7250 DI चैलेंजर ट्रैक्टर की आगे चलने की गति 34.10 किलोमीटर प्रति घंटे आपको देखने को मिलती है। PTO स्पीड की हम बात करे तो आप को इसकी पीटीओ स्पीड 540 RPM देखने को मिलती है जो की 1735 ERPM पर प्राप्त होती है। 
  • मैसी फर्ग्यूसन 7250 DI चैलेंजर ट्रैक्टर की Hydraulics Lifting कैपेसिटी (Lower Links at Horizontal Position)1800 किलोग्राम है। 
  • इस ट्रैक्टर में Three-point Linkage कंट्रोल्स मिलते है जैसे की ड्राफ्ट कन्ट्रोल, position कन्ट्रोल and response कन्ट्रोल |
  • ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे हुए ब्रेक मिलते है। इस ट्रैक्टर में आपको दो प्रकार का स्टीयरिंग मिलती है जैसे की मैन्युअल स्टीयरिंग और पावर स्टीयरिंग। 
  • ट्रैक्टर में 12 V, 80 Ah की बैटरी आती है और 12 V 36 A का अल्टरनेटर दिया गया है। ट्रैक्टर का कुल वजन Total Weight 2065 किलोग्राम है। 
  • मैसी फर्ग्यूसन 7250 DI चैलेंजर ट्रैक्टर के फ्यूल टैंक की क्षमता 60 लीटर है। 

मैसी फर्ग्यूसन 7250 DI चैलेंजर की कीमत कितनी है?

मैसी फर्ग्यूसन 7250 DI ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट के आधार पर तय की है, अभी कंपनी ने इस ट्रैक्टर की कीमत सार्वजनिक नहीं की है, इसलिए अगर आप ट्रैक्टर लेना कहते है तो आप tractorbird से संपर्क कर सकते है या नजदीकी शोरूम में जा के पता कर सकते है। 

tractorbird प्लैटफॉर्म आपको खेती-बाड़ी से जुड़ी सभी ताज़ा जानकारियां उपलब्ध कराता रहता है। इसके माध्यम से ट्रैक्टरों के नए मॉडल, उनकी विशेषताएँ और खेतों में उनके उपयोग से संबंधित अपडेट नियमित रूप से साझा किए जाते हैं। 

साथ ही स्वराज, महिंद्रा, न्यू हॉलैंड, वीएसटी, कुबोटा और मैसी फर्ग्यूसन जैसी प्रमुख कंपनियों के ट्रैक्टरों की पूरी जानकारी भी यहां प्राप्त होती है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts