न्यू हॉलैंड 3037 टी एक्स ( new holland 3037 tx ) ट्रैक्टर देता है अच्छा माइलेज

By : Tractorbird News Published on : 08-Apr-2024
न्यू

न्यू हॉलैंड (New Holland) का यह ट्रैक्टर किसानों के लिए बहुत ही आकर्षक और नए फीचर्स के साथ निर्मित किया गया है। 

यह ट्रैक्टर सभी कृषि कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करता है। साथ ही ट्रैक्टर की कीमत काफी किफायती भी है। 

न्यू हॉलैंड 3037 टी एक्स (New holland 3037 tx) की इंजन क्षमता 

3 सिलिंडर के साथ 39 HP में आने वाला यह न्यू हॉलैंड का सबसे मजबूत ट्रैक्टर है। न्यू हॉलैंड 3037 टी एक्स ट्रैक्टर ( new holland 3037 tx ) का रेटेड आरपीएम (RPM) 2000 है। 

साथ ही ट्रैक्टर में फ्यूल टैंक की क्षमता 46 लीटर है। ट्रैक्टर का इंजन 149.6 NM टॉर्क जनरेट करता है। 

ट्रैक्टर में आयल बाथ टाइप विद प्री-क्लीनर एयर फ़िल्टर (Oil bath type with pre-cleaner air filter) के साथ वाटर कूल्ड इंजन भी आता है। जिसकी क्षमता 2500 CC (Cubic Capacity) है। 

ये भी पढ़ें : जॉन डियर 5045 डी VS न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 में क्या अंतर है ?

न्यू हॉलैंड 3037 टी एक्स ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन ( new holland 3037 tx )

  • न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर में सिंगल टाइप के क्लच होते है। इसके अलावा यह ट्रैक्टर पावर स्टेयरिंग (Power Steering) के साथ आता है। 
  • न्यू हॉलैंड 3037 टी एक्स ट्रैक्टर ( new holland 3037 tx ) में मैकेनिकल रियल आयल इम्मरसेड ब्रेक होते हैं। 
  • ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का साइज 6.50 x 16 और रियर टायर का साइज 13.6 x 28 हे। 
  • ये ट्रैक्टर फुल कांस्टेंट मेश एफडी ट्रांसमिशन (Constant mesh fd transmission) के साथ आता है।
  • यह ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर के साथ आता है। साथ ही ट्रैक्टर की बैटरी 88 Ah और अलटरनेटर 35 Amp में आता है। 
  • New holland 3037 tx के फॉरवर्ड टायर की स्पीड 2.54- 28.16 kmph और रिवर्स टायर की स्पीड 3.11- 9.22 kmph होती है।

ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक्स क्षमता

यह 39 HP में आने वाला ट्रैक्टर है। जिसकी हाइड्रोलिक्स (Hydraulics) यानी वजन उठाने की क्षमता 1800 Kg है। 

इसके अलावा ट्रैक्टर में आइसोलेटर वाल्व, लिफ्ट- ओ-मैटिक, ऑटोमैटिक डेप्थ एंड ड्राफ्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी आते है जो की कृषि कार्यों को सुलभ और आसान बनाते है।

ये भी पढ़ें : न्यू हॉलैंड कंपनी के ये 2 ट्रैक्टर है बागवानी के बादशाह

ट्रैक्टर का वजन और लम्बाई 

न्यू हॉलैंड 3037 टी एक्स ट्रैक्टर ( new holland 3037 tx )का कुल वजन 1815 KG है। साथ ही ट्रैक्टर की लम्बाई 3390 MM और चौड़ाई 2070 MM है। ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीरेंस 395 MM और व्हील बेस 2045 MM है। 

न्यू हॉलैंड 3037 टी एक्स की कीमत (new holland 3037 tx on road price)

बाजार में न्यू हॉलैंड 3037 टी एक्स ( new holland 3037 tx ) की कीमत 6.34-7.08 लाख है। कई जगहों पर आपको इस ट्रैक्टर की कीमत आरटीओ टैक्स के चलते अलग देखने को भी मिलेगी।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad