किसान भाइयों जैसा की आप जानते है न्यू हॉलैंड और जॉन डियर दोनों ही भारत में ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है। ये दोनों कंपनिया किसानों के हित में सालो से कार्यरत है जिससे की किसान अच्छा मुनाफा कमा सकें।
इन कंपनियों के ट्रैक्टर खेतो पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते है। जॉन डियर और न्यू हॉलैंड दोनों ही कंपनी के ट्रैक्टर फ्यूल एफिसिएंट होते है जिससे की किसानों को खेती के कार्य करने के लिए ज्यादा ईंधन का खर्च भी नहीं करना पड़ता है।
आज के इस लेख में हम इन दोनों कंपनी के जॉन डियर 5045 डी और न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 की तुलना आपके लिए लेकर आए है।
जॉन डियर 5045 डी VS न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 के बारे में
जॉन डियर 5045 डी VS न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 दोनों ही शक्तिशाली ट्रैक्टर है ये दोनों ट्रैक्टर खेती के हर कार्य को करने में माहिर है।
इन ट्रैक्टरों का निर्माण आपकी खेती के कार्य को आसान बनाने और आपके समय को बचाने के लिए किया गया है। ये दोनों ट्रैक्टर आकर्षक डिजाइन और सभी एडवांस तकनीकों से लैस है।
ये भी पढ़ें : John Deere कंपनी के टॉप 7 ट्रैक्टर मॉडल
किसान भाइयों वैसे तो दोनों ही ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ में आते है। जॉन डियर 5045 डी में आपको 45 एचपी का शक्तिशाली इंजन आपको मिल जाता है जिसमे सिलेंडर की संख्या 3 है।
दूसरी तरफ न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 में 47 एचपी का इंजन मिलता है जो की जॉन डियर 5045 डी से 2 एचपी अधिक के साथ में आता है।
साथ ही इसके इंजन में भी आपको सिलेंडर की संख्या 3 मिल जाती है इस ट्रैक्टर के इंजन का बैकअप अच्छा है। दोनों ही ट्रैक्टरों के इंजन 2100 इंजन रेटेड आरपीएम generate करते है, न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 की सीसी क्षमता 2700 CC है।
जॉन डियर 5045 डी में ड्राई टाइप, ड्यूल एलिमेंट वाला एयर फिल्टर है और न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 में आयल बाथ टाइप प्री क्लीनर वाला एयर फिल्टर आपको मिलता है।
पीटीओ पावर की बात की जाए तो जॉन डियर 5045 डी 38.2 HP पीटीओ पावर बनता है और न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 42.5 HP पीटीओ पावर बनाता है।
इन सभी विशेषताएँ से ये पता लगता है कि जॉन डियर 5045 डी कि तुलना में न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 कि इंजन पावर अधिक है।
ये भी पढ़ें : न्यू हॉलैंड कंपनी के ये 2 ट्रैक्टर है बागवानी के बादशाह
दोनों ट्रैक्टरों की कीमत की बात करे तो जॉन डियर 5045 डी की कीमत 7.20-7.89 लाख रुपए है और न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 की कीमत 7.63-9.41 लाख रुपये है। दोनों ही ट्रैक्टरों की कीमत इनके फीचर्स के आधार पर निर्धारित की गयी है।