/* */

न्यू हॉलैंड कंपनी के ये 2 ट्रैक्टर है बागवानी के बादशाह

By : Tractorbird News Published on : 21-Mar-2024
न्यू

न्यू हॉलैंड कंपनी के ट्रैक्टर किसानो के बीच में बहुत लोकप्रिय बने हुए है। कंपनी के ट्रैक्टर बहुत ही आकर्षक डिज़ाइन और शक्तिशाली इंजन के साथ आते है। न्यू हॉलैंड के ट्रैक्टर कम डीज़ल की खपत में अच्छा काम करने के लिए जाने जाते है। 

कंपनी किसानों के लिए समय समय पर नयी तकनीकों वाले ट्रैक्टर बनाती रहती है जिससे की किसान खेती से अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकें। 

इस लेख में हम आपको न्यू हॉलैंड कंपनी के 2 ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी देंगे जिससे की आप अपनी बागवानी के कार्य आसानी से कर सकते है।

1. न्यू हॉलैंड SIMBA 20 (New Holland Simba 20)

  • न्यू हॉलैंड SIMBA 20 ट्रैक्टर आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है। इस ट्रैक्टर का साइज छोटा है जिससे की आप अपने बागवानी के बागों में आसानी से कार्य कर सकते है। 
  • न्यू हॉलैंड SIMBA 20 ट्रैक्टर में आपको 17 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है जो की सिंगल सिलिंडर के साथ आता है। ट्रैक्टर 2200 रेटेड आरपीएम उत्पन्न करता है। 
  • इस ट्रैक्टर में आपको आयल बाथ टाइप का एयर फ़िल्टर मिल जाता है। साथ ही इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में आपको 9 forward +3 Reverse गियर्स आपको मिल जाता है इस ट्रैक्टर में आपको sliding mesh, साइड शिफ्ट ट्रांसमिशन मिल जाता है। 
  • ट्रैक्टर में पीटीओ की पावर 13.4 HP है, इसी के साथ ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 750 किलोग्राम है, न्यू हॉलैंड SIMBA 20 ट्रैक्टर को नियंत्रित करने के लिए इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे ब्रेक देखने को मिल जाते है जिससे की आप ट्रैक्टर को किसी भी स्थिति में आसानी से नियंत्रित कर सकते है।
  • ट्रैक्टर में 5 x 12 के फ्रंट टायर (Front tyre) और 8 x 18 के रियर टायर (Rear tyre) आपको मिल जाते है।
  • न्यू हॉलैंड SIMBA 20 ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 3.22-3.70 लाख रूपए तक है, ट्रेक्टर की ऑन रोड कीमत में अलग अलग स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिल जाता है। 

ये भी पढ़ें : शक्तिशाली इंजन के साथ आता है New Holland Excel 6010 ट्रैक्टर

2. न्यू हॉलैंड SIMBA 30 (New Holland Simba 30)

    • न्यू हॉलैंड SIMBA 30 ट्रैक्टर में 29 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है जो की 2800 रेटेड आरपीएम (RPM) पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है।
    • ट्रैक्टर में एयर क्लीनर Dry Type with Clogging सेंसर के साथ दिया गया है। ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में Sliding Mesh, Side Shift transmission आपको मिल जाता है। 
    • न्यू हॉलैंड SIMBA 30 ट्रैक्टर के गियरबॉक्स (Gearbox) में 9 Forward + 3 Reverse गियर्स इस ट्रैक्टर में आते है। न्यू हॉलैंड SIMBA 30 ट्रैक्टर PTO HP 22.2 HP है। 
    • न्यू हॉलैंड SIMBA 30 ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 5,30,000 से 5,87,000 लाख रूपए तक है। ट्रैक्टर में 5 x 12 के फ्रंट टायर (Front tyre) और 8 x 18 के रियर टायर (Rear Tyre) आपको मिल जाते है।

    Join TractorBird Whatsapp Group

    Categories

    Similar Posts