Powertrac Digitrac PP 51 i: 60 HP में शक्तिशाली ट्रैक्टर

By : Tractorbird News Published on : 23-Apr-2024
Powertrac

पॉवरट्रैक एस्कॉर्ट कंपनी का बहुत बड़ा ब्रांड है। इस कंपनी के ट्रैक्टर किसानों द्वारा बहुत पसंद किए जाते है। इस कंपनी के ट्रैक्टर आपको अच्छी कीमत पर भी उपलब्ध हो जाते है।

आज इस लेख में हम इस कंपनी के ऐसे ही एक ट्रैक्टर की बात करेंगे जो की शक्तिशाली 60 HP श्रेणी के इंजन के साथ आता है और सुविधाओं से पूरी तरह भरा हुआ है । 

ये ट्रैक्टर है Powertrac Digitrac PP 51i, इसके अलावा, पॉवरट्रैक की डीजल सेवर तकनीक अधिक शक्ति उत्पन्न करने के लिए हर बूंद का उपयोग करती है। 

हमारे इस लेख में आज हम इस ट्रैक्टर के बारे में आपको सारी जानकारी देने वाले है लेख को अंत तक पढ़े।

Powertrac Digitrac PP 51i ट्रैक्टर इंजन पावर

  • पॉवरट्रैक कंपनी का ट्रैक्टर बहुत ही शक्तिशाली है। इस ट्रैक्टर की इंजन पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 60 HP श्रेणी का इंजन मिलता है। 
  • इंजन 2200 आरपीएम generate करता है। ट्रैक्टर के इंजन में 4 सिलेंडर आपको इस ट्रैक्टर के इंजन में मिलते है।
  • Air Cleaner टाइप Dry Type का इस ट्रैक्टर में आपको मिलता है। 
  • ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में आपको Coolant cooled सिस्टम मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: पॉवरट्रेक कंपनी के टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स

Powertrac Digitrac PP 51i tractor features and specifications

  • Transmission की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको Constant Mesh Transmission मिल जाता है Side Shift गियरबॉक्स इस ट्रैक्टर में आपको मिलता है जिसमे 12 Forward + 3 Reverse गियर्स आपको मिल जाते है।
  • ड्यूल क्लच इस ट्रैक्टर में आपको मिल जाता है जिससे की ट्रैक्टर में आप आसानी से कार्य कर सकते है।
  • ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक टाइप Top Link Sensing (Sensi 1 हाइड्रोलिक्स ) के साथ आता है।
  • Powertrac Digitrac PP 51i,2000 किलोग्राम के सर्वश्रेष्ठ लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ आता है। 
  • इस हैवी ड्यूटी लिफ्ट से आपको न केवल समान खेती के लिए बेहतर संवेदनशीलता मिलती है बल्कि उत्पादकता भी बढ़ती है। 
  • Powertrac Digitrac PP 51i, पांच साल की वारंटी के साथ बिना टेंशन मेंटेनेंस देता है जो गुणवत्ता के भरोसे का प्रतीक है।
  • Powertrac Digitrac PP 51i, ट्रैक्टर अब 51 HP के पीटीओ पावर और 205 एनएम टॉर्क के साथ अधिक शक्तिशाली 55 एचपी श्रेणी इंजन के साथ आता है।
  • Powertrac Digitrac PP 51i, ट्रैक्टर पॉवरट्रैक की प्रसिद्ध यूरो डीजल सेवर तकनीक के साथ आता है जो पावर से समझौता किए बिना सर्वोत्तम ईंधन दक्षता देता है।
  • ब्रेक टाइप कि बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे हुए ब्रेक्स मिलते है। 
  • Powertrac Digitrac PP 51i, ट्रैक्टर में आपको बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग मिलता है।
  • Powertrac Digitrac PP 51i, ट्रैक्टर में फ्रंट टायर साइज की बात करे तो 7.5 inch x 17 inch के फ्रंट /आगे के टायर और 16.9 inch X 28 inch रियर/पीछे टायर साइज के टायर इस ट्रैक्टर में आपको मिलते है। 
  • Powertrac Digitrac PP 51i, ट्रैक्टर में कुल वजन Total Weight (Kg) 2470 KG किलोग्राम है। 
  • Powertrac Digitrac PP 51i, ट्रैक्टर 4wheel drive में आता है ।
  • ट्रैक्टर की कुल लंबाई (Overall Length) 3785 MMहै और ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई (Overall Width) 1900 MM आपको इस ट्रैक्टर में देखने को मिलती है। 
  • अगर हम इस ट्रैक्टर के व्हीलबेस की बात करे तो 2230 mm का व्हीलबेस ट्रैक्टर में आपको मिलता है।

Digitrac PP 51i Tractor Price

ट्रैक्टर एक 55 HP ट्रैक्टर है जो 7.20-7.50 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसकी कीमत में कई स्थानों पर फरक भी देखने को मिलता है। 

Digitrac PP 51i Tractor के साथ आपको 5000 Hours/ 5 Year की वार्रन्टी भी मिलती है।


Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad