Sidhu Moose Wala की याद में किसान ने ख़रीदा HMT 5911

By : Tractorbird News Published on : 06-Feb-2023
Sidhu

आज हम TractorBird की इस पोस्ट में Sidhu Moose Wala और उनके सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर HMT 5911 की बात करेंगे। इस लेख में हम HMT 5911 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, और कीमत के बारे में बताएँगे। हमें आशा है की आपको यह पोस्ट पसंद आएगी

आइये जानते हैं Sidhu Moose Wala के बारे में?

Sidhu Moose Wala भारत के पसंदीदा गायको में से एक थे उनके गाने लोगों को बहुत पसंद आते हैं। वो जमीन से जुड़े रहने वाले लोगों में से एक थे उन्हें खेती करना बहुत पसंद थी और वो अपने ज्यादातर गांव में ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते थे। अगर हम उनके सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर की बात करें तो वो HMT 5911 था।  ज्यादातर गानो मैं वह इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते थे। 

हाल ही में गुरदासपुर के एक किसान ने उनकी याद में HMT 5911 ख़रीदा और उस ट्रैक्टर को Sidhu Moose Wala के पिता के पास ले जाकर आशीर्वाद लिया। 

HMT 5911 के Tractor के फीचर्स

  • यह ट्रैक्टर 59 HP में आता है इसकी वजन उठाने की क्षमता 1800 KG है। 
  • अगर हम इसके steering की बात करें तो उसमें Power Steering का विकल्प है।  
  • HMT 5911 के ब्रेक की बात करें तो वो है Hydraulic controlled.  
  • HMT 5911 ट्रैक्टर की बैटरी की बात करें तो इसकी कार्य क्षमता 12V 100 AH तक की है।  
  • HMT 5911 ट्रैक्टर की PTO POWER 56 HP तक की है। 

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए कम दाम में आया Geeani Electric Tractor

HMT 5911 Tractor Engine Capacity

  • इस ट्रैक्टर में 4 cylinder है। 
  • HMT 5911 ट्रैक्टर के इंजन में 3997 cc के साथ 2200 रेटेड RPM है। 
  • ट्रेक्टर के इंजन में cooling system भी दिया गया है। 
  • इस ट्रैक्टर के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी की बात करें तो वो 70 लीटर है।  

HMT 5911 Tractor Transmission

  • इस ट्रैक्टर में आपको Dry Single Clutch मिलेगा। 
  • इसमें 8 FORWARD और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं। 

HMT 5911 Tractor Tires

अगर हम इस ट्रैक्टर के टायर साइज की बात करें तो इसके FRONT TYRE का साइज 6.5 * 16 है। और इसके पीछे के टायर का साइज 16.9*28 है।  

ये भी पढ़ें: महिंद्रा कंपनी ने बांग्लादेश में नई उन्नत ट्रैक्टर श्रृंखला की शुरुआत की

HMT 5911 ट्रैक्टर कीमत?

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3.00 LAC तक की है।  

इस आर्टिकल में हमने आपको Sidhu Moose Wala के पसंदीदा ट्रैक्टर के बारे में बताया। भले ही आज वो हमारे बीच न हो लेकिन आज भी लोग उन्हें बहुत याद और उनका सम्मान करते है। 

 गुरदासपुर के मंजीत सिंह ने बताया की कैसे उन्हें Sidhu Moose Wala से खेती करने की प्रेरणा मिली और उनकी याद में उन्होंने HMT 5911 ट्रैक्टर ख़रीदा।  

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमारी वेबसाइट TractorBird को फॉलो कर सकते हैं। यहाँ पर आपको सभी tractors और उनके उपकरणों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

Featured Image Courtesy: The Tribune YouTube

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts