/* */
आज हम TractorBird की इस पोस्ट में Sidhu Moose Wala और उनके सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर HMT 5911 की बात करेंगे। इस लेख में हम HMT 5911 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, और कीमत के बारे में बताएँगे। हमें आशा है की आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।
Sidhu Moose Wala भारत के पसंदीदा गायको में से एक थे उनके गाने लोगों को बहुत पसंद आते हैं। वो जमीन से जुड़े रहने वाले लोगों में से एक थे उन्हें खेती करना बहुत पसंद थी और वो अपने ज्यादातर गांव में ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते थे। अगर हम उनके सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर की बात करें तो वो HMT 5911 था। ज्यादातर गानो मैं वह इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते थे।
हाल ही में गुरदासपुर के एक किसान ने उनकी याद में HMT 5911 ख़रीदा और उस ट्रैक्टर को Sidhu Moose Wala के पिता के पास ले जाकर आशीर्वाद लिया।
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए कम दाम में आया Geeani Electric Tractor
अगर हम इस ट्रैक्टर के टायर साइज की बात करें तो इसके FRONT TYRE का साइज 6.5 * 16 है। और इसके पीछे के टायर का साइज 16.9*28 है।
ये भी पढ़ें: महिंद्रा कंपनी ने बांग्लादेश में नई उन्नत ट्रैक्टर श्रृंखला की शुरुआत की
इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3.00 LAC तक की है।
इस आर्टिकल में हमने आपको Sidhu Moose Wala के पसंदीदा ट्रैक्टर के बारे में बताया। भले ही आज वो हमारे बीच न हो लेकिन आज भी लोग उन्हें बहुत याद और उनका सम्मान करते है।
गुरदासपुर के मंजीत सिंह ने बताया की कैसे उन्हें Sidhu Moose Wala से खेती करने की प्रेरणा मिली और उनकी याद में उन्होंने HMT 5911 ट्रैक्टर ख़रीदा।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमारी वेबसाइट TractorBird को फॉलो कर सकते हैं। यहाँ पर आपको सभी tractors और उनके उपकरणों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
Featured Image Courtesy: The Tribune YouTube