Shark Tank India: किसानों के लिए कम दाम में आया Geeani Electric Tractor

By : Tractorbird News Published on : 04-Feb-2023
Shark

हमारे भारत देश में ज्यादातर आबादी खेती पर निर्धारित है और एग्रीकल्चर सेक्टर market में बहुत अहम रोल प्ले करता है। आज हम TractorBird के इस आर्टिकल मैं भारत के ऐसे किसानों के बारे मैं बात करेंगे जो बहुत ही छोटे स्तर पर अपनी खेती करते हैं। 

भारत देश में किसानों को ट्रैक्टर बहुत ही महंगे दामों में मिलता है ज्यादातर बड़े किसान और लार्ज स्केल फार्मिंग वाले फार्मर्स ही ऐसे tractors को खरीद पाते हैं लेकिन अब भारत के अंदर Geeani Electric Tractor नामक कंपनी छोटे tractors बना रही है ताकि small scale farming करने वाले किसान इस ट्रैक्टर को खरीद पाएं। 

Shark Tank India Show क्या है? 

Shark Tank भारत के Top Shows में से एक है और इस शो में नए स्टार्टअप्स को इन्वेस्टमेंट दी जाती है ताकि वो कंपनी अपना ओर ज्यादा प्रोडक्शन करके प्रॉफिट कमा सके और भारत के विकास में मदद कर सके। Geeani Electric Tractor company भी इस शो का हिस्सा बनी और अपनी कंपनी Geeani Electric Tractor कंपनी को पहचान दिलाई। 

जैसा की हम जानते हैं और शार्क टैंक के एपिसोड में भी बताया की भारत के 10 करोड ऐसे किसान है जो की ट्रैक्टर भाड़े पर लेते हैं। उनके पास खुद के tractors न होने की वजह से और कभी - कभी समय पर tractors न मिलने की वजह से किसानों को फसलों में हानि भी हो जाती है।

ये भी पढ़ें: Electric Tractors हो सकते है सस्ते

और आय का 60% ऐसे ही व्यर्थ हो जाती है। इसीलिए Geeani Electric Tractor कंपनी ने ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर तैयार किया है जो किसानो को कम दाम मैं बेहतर और अच्छा काम करके देगा। 

आइये जानते  हैं Geeani Electric Tractor Company के Founders के बारे में

इस कंपनी की शुरुवात गुजरात के गाँधी नगर में 29 March 2022 को हुई थी। इस कंपनी के 4 Founder है जिनका नाम (प्रजल गीता मेनन, विग्नेश पणिकर, दिव्यराजसिंह बिहुला, अनीता) है। प्रजल गीता मेनन, Geeani Electric Tractor की Co Founder & CEO हैं। विग्नेश पणिकर, Geeani Electric Tractor के Co-founder, CMO & Director हैं। दिव्यराजसिंह बिहुला, Geeani Electric Tractor में Chief Engineer & Operations Head हैं।  

Geeani Electric Tractor कंपनी  का लक्ष्य है कि वह टेक्नोलॉजी और उत्पादन में निपुणता के साथ मशीन और किसानों के लिए उपयोग होने वाले उपकरणों को बनाती रहे ताकि भारत के छोटे किसानों को ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पढ़े। 

Geeani Electric ट्रैक्टर कंपनी किसानो और ग्राहकों के लिए उपयुक्त कस्टमाइज्ड मशीनरी भी बनती है। 

Geeani Electric Tractor कंपनी के प्रोडक्ट्स क्या है?

यह कंपनी पांच प्रोडक्ट्स बनाती है। सबसे पहला और मुख्य है : 

  • इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Electric Tractor)
  • इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट (Electric Golf Cart)
  • इलेक्ट्रिक फूड कार्ट (Electric Food Cart)
  • इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) और
  • न्य अनुकूलित कम गति ईवी समाधान 

Shark Tank India की Geeani AG tractor के बारे में Tweet पढ़े

Geeani Electric Tractor कंपनी की खासियत 

आमतौर पर tractors की कीमत ₹5 लाख से ₹5.5 लाख तक होती है और उससे भी ज्यादा लेकिन, Geeani कंपनी अपना Electric Tractor ₹4.8 लाख तक लांच करने का सोच रही है। और इसको बनाने के लिए ₹3.8 लाख लगेंगे। 

अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो उसकी कीमत ₹1.6 लाख है जिसकी वारंटी 3 साल की है।

कंपनी के फाउंडर्स ने ₹25 लाख की कुल इन्वेस्टमेंट अबतक की है।

Geeani Electric Tractor Business Equity?

Shark Tank India Season 2 Geeani Electric Tractor Business Equity:-

  • प्रजल गीता मेनन  – 20%
  • अनीता के बेटे  – 40%
  • अनीता  – 40%

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने गोबर से चलने वाले ट्रैक्टर का अविष्कार किया

कितने में हुई Geeani Electric Tractor कंपनी की डील?

सभी शार्क्स ने अपने ऑफर्स उनके सामने रखे :-

  • Shark Aman’s Offer - ₹75 लाख फॉर 7.5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़ जितना Geeani के फाउंडर्स ने माँगा उतना दिया। 
  • Shark Aman, Shark Anupam & Shark Vineeta’s Offer - ₹1 करोड़ फॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़ और इसके बाद भी काफी ऑफर्स दिए गए। 

अंत में उन्होंने Shark Aman, Shark Anupam & Shark Vineeta’s Offer - ₹1 करोड़ फॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़ पर अपनी डील फाइनल की।

भारत देश के लिए ऐसे इलेक्ट्रिक tractors की बहुत ही ज्यादा ज़रूरत है क्योंकि हमारे देश के आधे से ज्यादा किसान अपनी खेती खुद इसी वजह से नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास साधन नहीं होता लेकिन Geeani Electric Tractor यह काम बहुत ही आसान और कम दाम में कर देगा। अब हर छोटा किसान ऐसे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीद सकते है और अपनी खेती अच्छे से कर सकते है। 

अगर आपको tractorbird का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं और सभी प्रकार के ट्र्रैक्टर्स के बारे मैं जानकारी हासिल कर सकते हैं ताकि आपको ट्र्रैक्टर खरीदने के समय कोई परेशानी न हो। 


Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts