Solis 4415-2WD ट्रैक्टर एक 45 HP श्रेणी में शक्तिशाली ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर का निर्माण कंपनी ने खास कर किसानो के काम को आसान बने के लिए किया है। ये ट्रैक्टर नई सुविधाओं से भरपूर है।
इस ट्रैक्टर की कीमत भी किसानो के बजट के आधार पर तय की गयी जिससे किसानों को फ़ायद हो सके। ट्रैक्टर बर्ड के इस लेख में आप इस ट्रक्टर के फीचर्स, स्पेस्फिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है।
ये भी पढ़ें: Solis 5724-2WD - Features, Specification and Price
ये भी पढ़ें: Solis 5515 E 4WD ट्रैक्टर - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत
इस ट्र्रैक्टर में फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 55 लीटर है।
ट्रैक्टर में टायर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में फ्रंट के टायर्स 6.50*16 के दिए गए है और रियर टायर्स 14.9*2 के दिए गए है।
Solis 4415-2WD ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.50 - 8.95 लाख रूपए तक है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।
हमारा ये आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका धनयवाद। इसी प्रकार की खेतीबाड़ी से जुड़ी, ट्रैक्टर, मशीनरी से जुड़ी जानकारी भी आप हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। वीडियोस देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी जा सकते है।