/* */

Solis 4415-2WD - ट्रैक्टर फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

By : Tractorbird News Published on : 15-May-2023
Solis

Solis 4415-2WD ट्रैक्टर एक 45 HP श्रेणी में शक्तिशाली ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर का निर्माण कंपनी ने खास कर किसानो के काम को आसान बने के लिए किया है। ये ट्रैक्टर नई सुविधाओं से भरपूर है। 

इस ट्रैक्टर की कीमत भी किसानो के बजट के आधार पर तय की गयी जिससे किसानों को फ़ायद हो सके। ट्रैक्टर बर्ड के इस लेख में आप इस ट्रक्टर के फीचर्स, स्पेस्फिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है।

इंजन पावर 

  • ट्रैक्टर की पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर की पावर 45 HP है। 
  • Solis 4415-2WD ट्रैक्टर में कंपनी 3 सिलिंडर्स प्रदान करती है। 
  • ट्रैक्टर का इंजन 1800 आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। 
  • ट्रैक्टर में Air cleaner ड्राई टाइप दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: Solis 5724-2WD - Features, Specification and Price

ट्रांसमिशन 

  • ट्रैक्टर में Clutch सिंगल दिया गया है। 
  • ट्रैक्टर में 10 फॉरवर्ड + 5 रिवर्स गियर्स दिए गए हैं 
  • Solis 4415-2WD ट्र्रैक्टर की Max. Forward Speed (Kmph) 2116 है। 

हाइड्रोलिक्स

  • ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2000 किलोग्राम है। 
  • ब्रेक्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क आउटबोर्ड तेल में डूबे ब्रेक्स दिए गए है। 
  • ट्रैक्टर में स्टीयरिंग टाइप पावर स्टीयरिंग दिया गया है। 
  • Solis 4415-2WD ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक्स में लिंकेज पॉइंट्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 3 पॉइंट लिंकेज आपको कंपनी प्रदान करती है। 

ये भी पढ़ें: Solis 5515 E 4WD ट्रैक्टर - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

फ्यूल टैंक कैपेसिटी

इस ट्र्रैक्टर में फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 55 लीटर है।

टायर्स

ट्रैक्टर में टायर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में फ्रंट के टायर्स 6.50*16 के दिए गए है और रियर टायर्स 14.9*2 के दिए गए है। 

Solis 4415-2WD ट्रैक्टर की कीमत

Solis 4415-2WD ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.50 - 8.95 लाख रूपए तक है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

हमारा ये आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका धनयवाद। इसी प्रकार की खेतीबाड़ी से जुड़ी, ट्रैक्टर, मशीनरी से जुड़ी जानकारी भी आप हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। वीडियोस देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी जा सकते है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts