बागों का शेर: सोनालिका DI - 22 PP Gardentrac (GT 22)

By : Tractorbird News Published on : 19-Feb-2024
बागों

सोनालिका कंपनी भारत में ट्रैक्टर का नंबर 1 पर आने वाला ब्रांड है। कंपनी किसानों के लिए किफायती और शक्तिशाली ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। 

सोनालिका कंपनी किसानों के लिए कई श्रृंखला के ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। किसानों के खेती के कार्य, ढुलाई के कार्य और बागवानी जैसे हर प्रकार के कार्यों के ट्रैक्टरों की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है।

बागवानी वाले किसानों के लिए कंपनी ने एक नया ट्रैक्टर पेश किया है जिसका नाम है "सोनालिका DI -22 PP Gardentrac (GT 22)", ये ट्रैक्टर 24 एचपी के इंजन के साथ आता है जिससे की आप सभी कार्यों को आसानी से कर सकते है। 

इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है?

ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 24 एचपी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 979 cc है साथ ही इसमें आपको 3 सिलिंडर्स मिल जाते है, जिससे की ट्रैक्टर का इंजन ज्यादा शक्ति उत्पन करता है।

साथ ही इंजन में वेट टाइप का एयर फ़िल्टर मिल जाता है। रेडियेटर इस ट्रैक्टर में आपको एल्युमीनियम कूलेंट रेसर्वियर के साथ मिल जाता है।

इस ट्रैक्टर का निर्माण खास कर बागवानी के कार्यो के लिए किया गया है। इस ट्रैक्टर का आकार छोटा होने से आप इस ट्रैक्टर से बागों के अंदर हर कार्य को आसानी से कर सकते है।

ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • सोनालिका GT-22 Gardentrac S2 ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गति के लिए गियर्स मिल जाते है जिससे की ट्रक्टर में अच्छी स्पीड मिल जाती है।
  • ब्रेक्स की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे ब्रेक मिल जाते है। लैच टाइप के हैंड ब्रेक इस ट्रैक्टर में आपको मिलते है।
  • इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 750 किलोग्राम है।
  • इस ट्रैक्टर में आपको मेकैनिकल स्टेयरिंग मिल जाता है।
  • ट्रैक्टर में 5.2-14 के फ्रंट टायर्स और 8.3-20 रियर टायर्स दिए गए है।

ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 4.06 - 4.45 लाख रूपए तक है, कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad