Swaraj Tractor हमारे देश के किसान भाइयों को बहुत पसंद आते है क्योंकि Swaraj के ट्रैक्टर्स का लुक बहुत ही अच्छा और बेहतरीन होता है। Swaraj के ट्रैक्टर्स बहुत ही कम्फर्टेबले और आरामदायक होते है ज्यादातर हमारे देश की किसान युवा पीड़ी इन्हे बहुत पसंद करती है।
आज हम बात करने वाले है स्वराज के ही एक ऐसे ट्र्रैक्टर की जो बहुत ही अच्छे फीचर्स के साथ आता है और साथ ही अच्छा माइलेज प्रदान करता है। अगर इस ट्र्रैक्टर की कीमत की हम बात करें तो यह ट्र्रैक्टर किसानों के लिए बहुत ही किफायती है।
यह ट्र्रैक्टर किसान भाइयों के लिए कम कीमत में बहुत ही अच्छा ट्रैक्टर है। Swaraj Tractor 834 XM रोटावेटर, कल्टीवेटर, प्लांटर और भी अलग-अलग कृषि यंत्रों के साथ बहुत ही अच्छे तरीके से काम करता है।
आज ट्रेक्टरबर्ड की इस पोस्ट मैं हम Swaraj Tractor 834 XM - 35 HP के फीचर्स, विशेषताएं और स्पेसिफिकेशन के बारे मैं जानेंगे |
आइये जानते है Swaraj Tractor 834 XM - 35 HP के फीचर्स के बारे में -
ये भी पढ़ें: Swaraj 744 XT Tractor है किसानों का साथी
Swaraj Tractor 834 XM - 35 HP की कीमत की बात करें तो इन ट्र्रैक्टर्स की कीमत 5.30 लाख रुपए से लेकर 5.60 लाख रुपए तक है। यह कीमत इस ट्र्रैक्टर की पुरानी कीमत के हिसाब से है और अलग-अलग राज्य में इस ट्र्रैक्टर की कीमत भिन्न है। Swaraj ट्रेक्टर 2 साल की वारंटी भी देता है।
ये भी पढ़ें: Swaraj ले कर आया किसानों के लिए बेहतरीन ट्रैक्टर Swaraj 843 XM
Swaraj Tractor 834 XM - 35 HP की वजन उठाने की क्षमता की बात करें तो ये 1000 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है। इस ट्र्रैक्टर का वजन 1845 किलोग्राम है। अगर ट्र्रैक्टर की लम्बाई की बात करें तो 3475 mm है और चौड़ाई 1705 mm है।
आज की इस पोस्ट मैं हमने आपको Swaraj Tractor 834 XM - 35 HP के बारे में बताया है। अगर आपको किसी और ट्रेक्टर के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट ट्रेक्टरबिर्ड पर जाकर विजिट कर सकते हैं और पर्यापत जानकारी हासिल कर सकते हैं।