कैप्टन ट्रैक्टर (Captain tractor) के टॉप 3 मॉडल

By : Tractorbird News Published on : 04-Mar-2024
कैप्टन

कैप्टन ट्रैक्टर (Captain Tractor) कंपनी किसानों के लिए आकर्षक डिजाइन वाले और शक्तिशाली इंजन वाले ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। ये कंपनी ज्यादातर 30 hp तक के ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। 

आज के इस लेख में हम इस कंपनी के टॉप ट्रैक्टर मॉडल्स के बारे में जानकारी देंगे जिनको खरीद कर आप अपने खेती और बागवानी के कार्यों को आसानी से कर सकते है। 

1. Captain 200 DI 

  • Captain 200 DI ट्रैक्टर में कंपनी ने 20 का इंजन कंपनी ने प्रदान किया है साथ ही इस ट्रैक्टर का इंजन 2300 के रेटेड आरपीएम (Rated RPM) पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। 
  • ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी (Cubic Capacity) 895 सी.सी है। इस ट्रैक्टर में आपको पीटीओ पावर 17 hp मिल जाती है। 
  • इस ट्रैक्टर में सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन (Synchromiz Transmission) है, गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड, 2 रिवर्स और पीटीओ में भी 4 फॉरवर्ड +1 रिवर्स गियर्स इस ट्रैक्टर में आपको मिल जाते है। 
  • Captain 200 DI ट्रैक्टर में फ्रंट टायर(Front Tyre) 5.00 x 12 के है और रियर टायर (Rear Tyre)8.00 x 18  के दिए गए है। इस ट्रैक्टर में मैकेनिकल और पावर स्टीयरिंग आपको मिल जाता है। 
  • Captain 200 DI ट्रैक्टर की कीमत (captain tractor price) 3.15-3.60 लाख रूपए तक है। साथ ही इस ट्रैक्टर में आपको 700 घंटे या 1साल की वार्रन्टी भी मिल जाती है। 

ये भी पढ़ें : मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के टॉप 5 छोटे ट्रैक्टर

2. Captain 223

  • ये ट्रैक्टर बेहद आकर्षक डिज़ाइन के साथ में आता है साथ ही इस ट्रैक्टर में आपको तीन कलर (नीला, लाल और हरा) ऑप्शन मिल जाता है। 
  • Captain tractor में बहुत सारे आधुनिक फीचर्स आपको मिल जाते है। इस ट्रैक्टर में आपको 22 hp का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है। 
  • इसके इंजन में 3 सिलिंडर्स आपको मिल जाते है जो की 3000 के रेटेड आरपीएम (Rated RPM) पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। 
  • स्लाइडिंग मेश ट्रांसमिशन (Sliding mesh Transmission) के साथ इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में आपको 9 फॉरवर्ड +3 रिवर्स गति के गियर्स मिल जाते है। 
  • Captain tractor में आपको तेल में डूबे ब्रेक मिलते है। स्टीयरिंग टाइप (Steering Type ) ट्रैक्टर में हाइड्रोस्टैटिक है। 
  • ट्रैक्टर में फ्रंट टायर (Front Tyre) 5.00 X 12 के मिल जाते है साथ ही रियर टायर (Rear Tyre) 8.00x18 के मिल जाते है। कैप्टन ट्रैक्टर की कीमत (captain tractor price) 4.10-4.90 लाख रूपए तक है।

3. Captain 250 DI

  • कंपनी का ये ट्रैक्टर शानदार डिज़ाइन के साथ में आता है। ट्रैक्टर में 25 hp का शक्तिशाली इंजन आपको मिलता है
  • जिसमे कंपनी ने 2 सिलिंडर प्रदान किए है साथ ही इस ट्रैक्ट्रर में आपको सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन मिल जाता है। 
  • इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स आपको मिल जाते है। 
  • कैप्टन ट्रैक्टर की कीमत (captain tractor price) 3.85-4.90 हजार रूपए तक है। 
  • इस ट्रैक्टर के साथ आपको 700 घंटे या 1 साल की वार्रन्टी भी मिल जाती है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad