करतार 4000 हार्वेस्टर की मदद से बेहद आसानी से करें फसल की कटाई

By : Tractorbird News Published on : 22-Nov-2022
करतार

आज का युग मशीनी युग है। ऐसे में हर जगह काम को तेजी से करने के लिए मशीनों का उपयोग किया जाता है। ये मशीनें लोगों के काम को और ज्यादा आसान बनाती हैं। इन मशीनों के उपयोग से समय के साथ-साथ धन की भी बहुत ज्यादा बचत होती है। इस तरह से देखा जाए तो मशीनों का उपयोग लोगों के लिए फायदे का सौदा साबित होता है। 

चारो तरफ मशीनों के उपयोग को देखते हुए अब खेती में भी मशीनरी का उपयोग बहुतायत में होने लगा है। आधुनिक मशीनरी ने खेती के काम को बेहद आसान बना दिया है, साथ ही इसके उपयोग से किसानों के समय और धन की बचत होती है। आधुनिक मशीनरी के साथ ही खेती में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से किसानों के उत्पादन में भारी वृद्धि हुई है, जिससे किसानों की आय भी बढ़ी है। आज हम आपको बताएंगे कि किसान भाइयों के लिए करतार 4000 हार्वेस्टर कितनी जरूरी मशीन है और इसके इस्तेमाल से किसान कई प्रकार से लाभ कमा सकता हैं। 

करतार 4000 हार्वेस्टर फसल के कटाई के लिए एक उपयुक्त मशीन है। इसकी सहायता से किसान भाई तेजी के साथ अपनी फसल कि कटाई चुटकियों में कर सकते हैं। वैसे तो बाजार में बहुत प्रकार के हार्वेस्टर आते हैं, लेकिन करतार 4000 हार्वेस्टर अगल ही स्थान रखता है।

करतार 4000 हार्वेस्टर की विशेषताएं

करतार 4000 हार्वेस्टर उन्नत तकनीक के साथ आने वाला एक आधुनिक कृषि यंत्र है। इसमें मौजूद बेहतरीन फीचर्स इस यंत्र को दूसरी मशीनों से अलग बनाते हैं। करतार 4000 हार्वेस्टर एक कुशल मशीन है जो किसानों के काम को ज्यादा सफाई के साथ तीव्र गति से निपटाती है। इसलिए भारत में किसानों के द्वारा इस मशीन को अन्य मशीनों की अपेक्षा ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके साथ ही इस मशीन का दाम भी अन्य मशीनों की अपेक्षा उचित है। जिससे किसान अपने बजट के अनुसार इस मशीन को बेहद आसानी से खरीद सकते हैं। 

किसान इतनी कीमत देकर खरीद सकते हैं करतार 4000 हार्वेस्टर

अगर करतार 4000 हार्वेस्टर की कीमत की बात करें तो यह राज्य और शहरों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। अगर किसान भाई इस मशीन को खरीदना चाहते हैं, तो उन्हें यह मशीन 18 लाख 40 हजार रुपये के आस पास बेहद आसानी से मिल जाएगी। 

करतार 4000 हार्वेस्टर के स्पेसिफिकेशन्स

करतार 4000 हार्वेस्टर एक 4x4 हार्वेस्टर है। जो कई फसलों की कटाई करने में सक्षम है। इस हार्वेस्टर में 4199 मिमी (14 फीट) की प्रभावी चौड़ाई वाला कटर बार है। जो बेहद तेजी से और सफाई से फसलों की कटाई करता है। इस हार्वेस्टर में अशोक लीलैंड का H6ET1C3RD22 इंजन लगा हुआ है। जो 1101 हार्स पावर की शक्ति उत्पन्न करता है, साथ ही यह 6 सिलिंडर इंजन के साथ आता है। जिसमें इंजन रेटेड आरपीएम 2200 है। इसके साथ ही इसका इंजन वाटर कूल तकनीक के साथ आता है।  

अगर इस हार्वेस्टर में कटर बार की बात करें तो यह 4199 मिलीमीटर चौड़ाई के साथ आता है। साथ ही इसमें हाइड्रोलिक एडजस्टमेंट सिस्टम लगा हुआ है। इस मशीन की मिनिमम कटिंग ऊंचाई 100 मिलीमीटर है। जबकि अधिकतम कटिंग ऊंचाई 700 मिलीमीटर है।  

अगर थ्रेशर ड्रम की बात करें तो इसमें 600 मिलीमीटर व्यास का थ्रेशर ड्रम आता है। जिसकी लंबाई 1270 मिलीमीटर है। यह थ्रेशर ड्रम 535 से 1210 राउंड प्रति मिनिट की स्पीड से काम करता है। इसके साथ ही थ्रेशर ड्रम को मेकेनिकल रूप से एडजस्ट किया जा सकता है। थ्रेशर ड्रम में 8 Rasp बार लगे होते हैं, तथा स्पाइक्स की बात करें तो इसमें 128 स्पाइक्स लगे होते हैं। 

करतार 4000 हार्वेस्टर की ग्राउंड स्पीड पहले गियर में 1.5 से 3.5 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहती है। जबकी दूसरे गियर में इस हार्वेस्टर की स्पीड 3.5 से 9.0 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहती है। तीसरे गियर में यह  8.5 से 21.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। तथा रिवर्स गियर में यह 3.5 से 9.0 किलोमीटर की रफ्तार से यह पीछे की ओर चलता है।

इस हार्वेस्टर के पंखे में 5 ब्लेड होते हैं, जिनका व्यास 600 मिलीमीटर होता है तथा चौड़ाई 1260 मिलीमीटर होती है। इसे मेकेनिकली एडजस्ट किया जा सकता है। यह हार्वेस्टर हाइड्रोलिक स्टीयरिंग प्रणाली के साथ आता है।

करतार 4000 हार्वेस्टर की क्षमता की बात करें तो यह हार्वेस्टर 380 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें 2.64 मीटर क्यूब का अनाज टैंक लगा होता है। हाइड्रोलिक ऑयल टैंक की क्षमता 25 लीटर होती है। 

करतार 4000 हार्वेस्टर में ग्राउंड क्लीयरेंस 460 मिलीमीटर आता है। साथ ही, इस हार्वेस्टर की लंबाई 8535 मिलीमीटर है तथा ऊंचाई 4572 मिलीमीटर है। अगर इसके वजन की बात करें तो इसका वजन लगभग 9150 होता है। 

यह हार्वेस्टर एक घंटे में 4.5 एकड़ गेहूं की फसल की कटाई करता है। इसके साथ ही एक घंटे में लगभग 4 एकड़ की धान की फसल भी काट सकता है।

इन स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए कहा जा सकता है, कि करतार 4000 हार्वेस्टर एक बहु उपयोगी मशीन है। जो किसान को फसल की कटाई करने के साथ-साथ थ्रेशिंग में भी उपयोगी साबित होगी। इसकी मदद से किसान अपने समय तथा धन की बचत कर सकते हैं, साथ ही मजदूरों के ऊपर निर्भरता को भी कम कर सकते हैं। इसके अलावा किसान भाई इस मशीन को किराये पर देकर अतिरिक्त लाभ काम सकते हैं। निश्चित रूप से यह मशीन किसानों की आमदनी को बढ़ाने में सहायक होगी।

Join TractorBird Whatsapp Group

Ad