Eicher भारत में ट्रैक्टर ब्रांड का बहुत बड़ा नाम है। Eicher के ट्रैक्टर पुरे देश के किसान भाइयों द्वारा बहुत पसंद किये जाते है और इनके ट्रैक्टर विश्वसनीय भी होते है। कम कीमत में अच्छा काम करने की वजह से भारत में Eicher ट्रैक्टरों की माँग काफी ज्यादा है।
इसी कड़ी में किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ट्रैक्टर Eicher 551 Hydromatic का निर्माण किया है। ये ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ आता है। इस ट्रैक्टर से आप हर प्रकार के उपकरणों को जोड़ कर चला सकते है। हम इस लेख में आपको इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।
Eicher 551 Hydromatic ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस इस ट्रैक्टर में Power (HP range) 36.04 kW (49 HP) का शक्तिशाली इंजन कंपनी ने प्रदान किया है। ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 3300 cc है और ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलिंडर कंपनी ने प्रदान किए है। इस ट्रैक्टर में फ्यूल इंजेक्शन के लिए inline का इंजन मिलता है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड सिस्टम दिया गया है।
किसान भाइयों ट्रैक्टर में क्लच टाइप सिंगल और ड्यूल दिया गया है।ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में Partial constant mesh ट्रांसमिशन दिया गया है और ऑप्शन में Side शिफ्ट ट्रांसमिशन भी दिया गाय है। ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स कंपनी ने प्रदान किए है।
ये भी पढ़ें: Eicher 5660 50 HP - Features Specification and Price
टायर के आकर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 15.24 cm x 40.64 cm (6.0 x 16) के फ्रंट टायर और 37.85 cm x 71.12 cm (14.9 x 28) रियर टायर कंपनी प्रदान करती है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 29.32 किलोमीटर प्रति घंटे है।
Eicher 551 Hydromatic में PTO टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में लाइव, सिक्स स्प्लिनेड शाफ़्ट वाला पीटीओ है। पीटीओ की गति Speed (Standard)540 आरपीएम है जो की 1944 ERPM चक्रो पर मिलती है।
Eicher 551 Hydromatic ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी (Lower links at horizontal position) 1650 किलोग्राम है। ब्रेक टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे डिस्क ब्रेक दिए गए है।
स्टीयरिंग टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग दिया गया है। इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 12 V 75 Ah की बैटरी प्रदान की है।
Eicher 551 Hydromatic ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3770 mm, कुल चौड़ाई 1780 mm और ऊंचाई 2240 mm है, ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1975 mm का इस ट्रैक्टर में आपको मिलता है, ट्रैक्टर में कुल वजन 2081 किलोग्राम है, इस ट्रैक्टर में फ्यूल टैंक की क्षमता 45 लीटर है।
ये भी पढ़ें: 50 एचपी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 7 ट्रैक्टर मॉडल
Eicher 551 Hydromatic ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 6.90-7.50 लाख रूपए तक है। ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। इस ट्रैक्टर की कीमत कंपनी ने किसानों के बजट के हिसाब से निर्धारित की है।