फार्मट्रैक 60 क्लासिक ट्रैक्टर आता है शक्तिशाली इंजन के साथ जानिये इसके बारे में

By : Tractorbird News Published on : 13-May-2023
फार्मट्रैक

प्रसिद्ध फार्मट्रैक 60 क्लासिक ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ आता है। इसको खास कर भारत के किसानो की समृद्धि के लिए बनाया गया है। इस ट्रैक्टर में शक्तिशाली इंजन कंपनी ने प्रदान किया है। फार्मट्रैक कंपनी समय समय पर किसानो के लिए नई तकनीकों के साथ ट्रैक्टर का निर्माण करती है। 

फार्मट्रैक 60 क्लासिक ट्रैक्टर भी एक बहुत शक्तिशाली ट्रैक्टर है इस ट्रैक्टर में कंपनी ने हर प्रकार की सुविधा प्रदान की है। इस लेख में आपक इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी देने वाले है।

इंजन

प्रसिद्ध फार्मट्रैक 60 क्लासिक अपने 36.9 kW (50 HP CAT) सेगमेंट में स्पष्ट रूप से सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर है। 3 सिलेंडर 3344 सीसी बड़े इंजन के साथ फार्मट्रैक 60 क्लासिक न केवल उत्पादन बढ़ाने के लिए शक्ति उत्पन्न करता है बल्कि बड़े से बड़े और सभी प्रकार के उपकरणों को भी आसानी से चलाता है। 

फार्मट्रैक 60 क्लासिक एमआरपीटीओ, ड्युअल क्लच, पावर स्टीयरिंग, डीसी वाल्व, और अन्य जैसी सभी उन्नत सुविधाओं से भी भरा हुआ है। 

ये भी पढ़ें: स्वराज कंपनी के टॉप 7 ट्रैक्टर

ट्रांसमिशन 

ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में कांस्टेंट mesh ट्रांसमिशन दिया गया है। ट्रैक्टर बड़े प्लेटफॉर्म, डीलक्स एडजस्टेबल सीट, एलईडी हैडलैंप्स, बड़े टायर और बेहतर विजिबिलिटी के साथ फार्मट्रैक 60 क्लासिक आपको ड्राइविंग कमांड में हमेशा बनाए रखता है। दिन हो या रात अथक परिश्रम करते रहो। 

टायर

इस ट्रैक्टर के टायरो की बात करे तो इस ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 6.0 इंच X 16 इंच और रियर टायर 13.6 इंच X 28 इंच के दिए गए है। 

फार्मट्रैक 60 क्लासिक ट्रैक्टर में भारी शुल्क और उन्नत उपकरणों को चलाने के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास 1800 किलोग्राम भारी हाइड्रोलिक लिफ्ट है। फार्मट्रैक लिफ्ट को किसानों द्वारा इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रेट किया गया है।  

वॉरन्टी

फार्मट्रैक 60 क्लासिक पांच साल की वारंटी और 500 घंटे के सेवा अंतराल के साथ आता है जो इसकी अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता और परेशानी मुक्त रखरखाव का प्रमाण है।

ये भी पढ़ें: Indo Farm 3055 DI - स्पेसिफिकेशन, फीचर्स एंड कीमत

डाइमेंशन्स 

ट्रैक्टर में कुल वजन 2035 किलोग्राम है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3355 mm, 2200 चौड़ाई और ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2110 mm है। 

कीमत 

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.15 –7.70 लाख रूपए तक है, कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad