Force SANMAN 6000 LT - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

By : Tractorbird News Published on : 07-Mar-2024
Force

फाॅर्स कंपनी के ट्रैक्टर आज के दिन किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय होते जा रहे है। आज के इस लेख में हम आपको फाॅर्स के एक शक्तिशाली ट्रैक्टर Force SANMAN 6000 LT के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। 

Force SANMAN 6000 LT इंजन पावर?

  • ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 50 हॉर्स पावर केटेगरी का इंजन मिल जाता है 
  • ट्रैक्टर का इंजन 2200 Rated Engine(RPM) पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। 
  • कूलिंग सिस्टम की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको वाटर कूल्ड इंजन आपको मिल जाता है।
  • 3 सिलिंडर इसके इंजन में आपको देखने को मिलते है साथ ही इस ट्रैक्टर के इंजन में 4 स्ट्रोक, Inline डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो चार्जर के साथ इंटरकूलर इंजन आते है। 

ये भी पढ़ें : Force Orchard Mini Tractor बागों का शेर

Force SANMAN 6000 LT ट्रैक्टर के फीचर्स?

  • ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको टाइप मैन्युअल और सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन मिल जाता है। 
  •  गियर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर्स मिलते है। 
  • पावर टेक -ऑफ की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 540 & 1000 आरपीएम स्पीड से चलने वाला पीटीओ आपको मिल जाता है। 
  • हाइड्रोलिक्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में A.D.D.C. System with बोस्च कण्ट्रोल वाल्व वाला हाइड्रोलिक्स सिस्टम मिल जाता है। 
  • ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1450 किलोग्राम है। 
  • 3 पॉइंट लिंकेज CAT- II के साथ आपको इस ट्रैक्टर में मिल जाते है। 
  • स्टीयरिंग टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग मिलता है।
  • Clutch टाइप ट्रैक्टर में Dual, ड्राई मैकेनिकल एक्टुएशन के साथ दिया गया है जिससे की आसानी से गियर्स बदले जा सकते है। 
  • ब्रेक्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको पूरी तरह से तेल में डूबा हुआ मल्टीप्लेट सीलबंद डिस्क ब्रेक मिल जाते है। 
  • टायर्स साइज इस ट्रैक्टर में 7.50 - 16 (Front) और 16.9 - 28 (Rear) है। ट्रैक्टर का कुल वजन 2140 किलोग्राम है। 
  • फ्यूल टैंक की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 54 liters का फ्यूल टैंक मिल जता है जिससे आप लम्बे समय तक कार्य कर सकते है। 
  • पावर स्टीयरिंग आपको इस ट्रैक्टर में देखने को मिलता है।

Force SANMAN 6000 LT ट्रैक्टर की कीमत क्या है? 

Force SANMAN 6000 LT ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत . 6.99-7.40लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।

इस ट्रैक्टर के साथ कंपनी 3 साल की वार्रन्टी भी प्रदान करती है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad