HAV 50 S1 ट्रैक्टर आधुनिक युग का नया ट्रैक्टर

By : Tractorbird News Published on : 17-Feb-2025
HAV

HAV 50 S1 भारत में बैटरी पैक के बिना एकमात्र हाइब्रिड ट्रैक्टर तकनीक दी गयी है, जो कई ईंधन विकल्पों पर चलने की क्षमता रखती है। 

एक बार बुनियादी ढांचा तैयार हो जाने पर उसी ट्रैक्टर को पूर्ण इलेक्ट्रिक वाहन में अपग्रेड किया जा सकता है। 

AWED टेक्नोलॉजी (ऑल व्हील इलेक्ट्रिक ड्राइव) - हमारे किसानों के मानवीय प्रयास को आसान बनाने के लिए बिना क्लच, बिना गियर और सरल तीन मोड संचालन, फॉरवर्ड - न्यूट्रल - रिवर्स के साथ ऑल व्हील इलेक्ट्रिक ड्राइव वाला भारत का एकमात्र ट्रैक्टर है। 

HAV 50 S1 ट्रैक्टर की इंजन क्षमता कितनी है ?

  • HAV 50 S1 ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इंजन 48 hp शक्ति के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ डिज़ाइन किया गया है। 
  • इंजन 3 सिलिंडर के साथ आता है। HAV 50 S1 ट्रैक्टर का इंजन सक्तिशाली , डीज़ल सेवर और संभाल का खर्च भी कम ही होता है। 
  • इंजन कम से कम ईंधन की खपत में पूरी शक्ति प्रदान करता है। इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमें कारों वाला कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Mahindra Oja 2127 4WD - Features, Specification and Price

HAV 50 S1 की विशेषताएं 

  • HAV 50 S1 ट्रैक्टर की फ्रंट की बात करे तो इसमें क्रोम के साथ बैच आता है। 
  • HAV 50 S1 ट्रैक्टर में लाइट की बात करे तो ऑक्सलरी हेड लम्प आते है जो कार की तरह बोनट के अंदर ही आता है। 
  • ट्रैक्टर के साथ स्पोटी बम्पर भी आता है जो ट्रैक्टर को आगे की तरफ से मजबूत बनता है ये ट्रैक्टर की बैलेंसिंग को भी अच्छा बनाता है।
  • HAV 50 S1 ट्रैक्टर में बड़ा एयर क्लीनर दिया हुआ है जिससे ट्रैक्टर का इंजन ज्यादा हवा लेता है और ज्यादा शक्ति प्रदान करता है। 
  • HAV 50 S1 ट्रैक्टर में हैवी ड्यूटी बॉक्स टाइप फ्रंट एक्सेल दिया हुआ है। 
  • ट्रैक्टर के आगे के टायर 9.5 x 18 और पीछे के टायर 13.6x26 के आते है । 
  • HAV 50 S1 ट्रैक्टर के ईंधन टैंक की क्षमता 60 लीटर है। बड़ी ईंधन क्षमता होने के कारण आप इस से लम्बे समय तक खेत में काम कर रहे है। 
  • HAV 50 S1 ट्रैक्टर की Hydraulics वजन उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम है। ढुलाई के लिए भी ये ट्रैक्टर बहुत अच्छा है। 
  • HAV 50 S1 ट्रैक्टर का कुल वजन (OVERALL WEIGHT) 2150mm है व्हील बेस(WHEEL BASE) की हम बात करे तो 2000mm का ट्रैक्टर का व्हील बेस (WHEEL BASE ) आता है और ग्राउंड क्लीयरेंस (GROUND CLEARANCE ) 400 mm है। 

HAV 50 S1 ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

HAV 50 S1 ट्रैक्टर की कीमत की हम बात करे तो ये आपको 9.99 -10 लाख रूपए तक की बाजार कीमत में मिलता है। 

ट्रैक्टर के नए और आकर्ष्क फीचर्स को देखते हुए ट्रैक्टर की कीमत बिलकुल किफायती है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts