John Deere India Launch Power & Technology 4.0 In 2023
By : Tractorbird News Published on : 10-Jan-2023
- John Deere कंपनी ले कर आ रही है किसानों के लिए नए पावर और टेक्नोलॉजी 4.0 में नए उत्पाद, नई तकनीकें (Technology)और खेती से जुड़े कृषि समाधान।
- John Deer कंपनी का कहना है की Jhon Deere 5E Gear pro Series के सफल और बहतरीन Performance के बाद अब कंपनी ले कर आ रही है किसानों के लिए नए 5D Gear Pro तकनीक (Technology) के ट्रैक्टर।
John Deere 5D Gear pro Series ट्रैक्टरों की प्रमुख विशेषताएं क्या है?
- John Deere 5D Gear pro series ट्रैक्टर्स (12 फॉरवर्ड +4 रिवर्स) गियर आते है।
- ये तकनीक John Deere कंपनी 5042D, 5045D, 5050D, 5305 के ट्रैक्टर्स में किसानों की लिए ले कर आयी है।
- 5D Gear pro ट्रैक्टर्स के 12+4 गियर के विक्लप में आपको मिलते है। ये ट्रैक्टर्स ज्यादा स्पीड के विक्लप के साथ आते है जिससे की आप अपने काम के हिसाब से सही स्पीड और गियर का चुनाव कर सकते है।
- इन ट्रैक्टरो में बड़े टायरों का विक्लप होने के कारण आप को मिलता है ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) जिसकी वजह से ये ट्रैक्टर धान के खेत में पुड्लिंग और गीली मिटटी में अच्छा प्रदर्शन करते है और फसते नहीं है।
ये भी पढ़ें: Eicher Prime G3 480 की विशेषताएं
- ट्रैक्टर खेतों के बिच की मेड को आसानी से पार कर जाते है।और साथ ही साथ इन ट्रैक्टरो की 4 wheel drive Technology जो की आती है 5045D & 5050D में होने के कारण इसमें Slippage कम होता है। और इन ट्रैक्टर्स से कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से हो जाता है।
- John Deere कंपनी का विश्वास है की 5D Gear pro ट्रैक्टर किसानों के काम को भी कम करेंगे और किसानों को समृद्ध बनाने में भी सहायक होंगे।