आ गया है TREM Stage - IV टेक्नोलॉजी के साथ New Holland 5620 Power King

By : Tractorbird News Published on : 25-Feb-2023
आ

कंपनी ने ये मॉडल नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है इस ट्रैक्टर में कई बदलाव किये गए है। हमारे इस लेख में हम इस ट्रैक्टर के सारे फीचर्स के बारे में बताने वाले है। 

New Holland 5620 Power King Features And Specification 

  • ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में FTP 12 Value HPRC TREM Stage -IV इंजन दिया गया है।
  • इंजन टाइप 4 स्ट्रोक हाई Pressure Common Rail वाला दिया गया है। 
  • ट्रैक्टर में 65 HP का शक्तिशाली इंजन दिया गया है। 
  • New Holland 5620 Power King ट्रैक्टर का इंजन 2300 रेटेड आरपीएम पर अच्छा प्रदर्शन करता है। 
  • ट्रैक्टर में क्लच की बात करे तो इस ट्रैक्टर में डबल क्लच इंडिपेंडेंट क्लच लीवर के साथ दिया गया है।
  • गियर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स और विक्लप में 12 + 3 क्रीपर गियरबॉक्स भी इस ट्रैक्टर में दिए गए है।  
  • Hydraulic लिफ्टिंग कैपेसिटी की बात केरे तो इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1700 किलोग्राम और विकल्प में 2000 किलोग्राम है और ये असिस्ट एआरएम के साथ है। 
  • लिफ्टिंग को कण्ट्रोल करने के लिए इस ट्रैक्टर में 24 सेंसोमाटिक पॉइंट्स दिए गए है। 
  • स्टीयरिंग टाइप के बात करे तो इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग आपको मिलता है। 
  • पीटीओ की बात करे तो इस ट्रैक्टर में RPTO/GSPTO दोनों दिए गए है। पीटीओ की स्पीड की बात करे तो पीटीओ की स्पीड 540 आरपीएम है जो की 1800 ERPM पर मिलती है। 
  • टायर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में पीछे के टायर 16.9 x 30 के दिए गए है। 
  • New Holland 5620 Power King ट्रैक्टर का रियल एक्सेल हैवी ड्यूटी hub रिडक्शन के साथ दिया गया है।  
  • ट्रैक्टर में आपको 100 Ah की बैटरी और 55 Amp का अल्टरनेटर दिया गया है। 
  • ट्रैक्टर के व्हीलबेस की बात करे तो इस ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2065 mm है।
  • New Holland 5620 Power King ट्रैक्टर में ग्राउंड क्लीयरेंस 500 mm है।
  • ट्रैक्टर में कुल वजन 2600 किलोग्राम है। 
  • ईंधन टैंक की बात करे तो इस ट्रैक्टर का ईंधन टैंक 70 लीटर का है जो की बहुत बड़ा ईंधन टैंक कंपनी ने इस ट्रैक्टर में प्रदान किया है

ये भी पढ़ें: Eicher 480 - 45 HP श्रेणी में है शक्तिशाली ट्रैक्टर

New Holland 5620 Power King Tractor Price

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो ट्रैक्टर की 14 लाख (अनुमानित कीमत) रूपए तक है। कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts