प्रीत ट्रैक्टर कंपनी किसानों के लिए हमेशा से ही बहतरीन ट्रैक्टरों और अन्य कृषि यंत्रो का निर्माण करती है। किसानों की खेती के कार्यों को आसान बनाने के लिए कंपनी समय समय पर नए ट्रैक्टरों का निर्माण करती है।
इसी कड़ी में कार्य करते हुए कंपनी ने PREET 2549 - 4WD 25 HP ट्रैक्टर का निर्माण किया है। इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जान सकते है।
प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर के बारे में जानकारी (Preet 2549 4wd tractor)
PREET 2549 - 4WD ट्रैक्टर एक आकर्षक डिजाइन वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर का निर्माण खेती के कार्यों के साथ बागवानी के कार्यों के लिए भी किया गया है।
प्रीत कंपनी के इस छोटे ट्रैक्टर से आप अपने बागों में भी सभी कार्य आसानी से कर सकते है।
ये भी पढ़ें : PREET 4549 - 45 HP श्रेणी में शक्तिशाली ट्रैक्टर
प्रीत 2549 4WD के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 25 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है इंजन में 2 सिलिंडर आपको देखने को मिलते है। ट्रैक्टर का इंजन 2000 के रेटेड आरपीएम (Rated RPM) पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है।
इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी (Cubic Capacity) 1854 cc है। इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में आपको वाटर कूल्ड सिस्टम (Water Cooled System) मिल जाता है।
प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Preet 2549 4wd tractor features & Specifications)
प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 5.30-5.60 लाख रुपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।