PREET 2549 - 4WD 25 HP ट्रैक्टर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी

By : Tractorbird News Published on : 20-Mar-2024
PREET

प्रीत ट्रैक्टर कंपनी किसानों के लिए हमेशा से ही बहतरीन ट्रैक्टरों और अन्य कृषि यंत्रो का निर्माण करती है। किसानों की खेती के कार्यों को आसान बनाने के लिए कंपनी समय समय पर नए ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। 

इसी कड़ी में कार्य करते हुए कंपनी ने PREET 2549 - 4WD 25 HP ट्रैक्टर का निर्माण किया है। इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जान सकते है।

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर के बारे में जानकारी (Preet 2549 4wd tractor)

PREET 2549 - 4WD ट्रैक्टर एक आकर्षक डिजाइन वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर का निर्माण खेती के कार्यों के साथ बागवानी के कार्यों के लिए भी किया गया है। 

प्रीत कंपनी के इस छोटे ट्रैक्टर से आप अपने बागों में भी सभी कार्य आसानी से कर सकते है।

ये भी पढ़ें : PREET 4549 - 45 HP श्रेणी में शक्तिशाली ट्रैक्टर

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है? (Preet 2549 4wd tractor engine power)

प्रीत 2549 4WD के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 25 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है इंजन में 2 सिलिंडर आपको देखने को मिलते है। ट्रैक्टर का इंजन 2000 के रेटेड आरपीएम (Rated RPM) पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। 

इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी (Cubic Capacity) 1854 cc है। इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में आपको वाटर कूल्ड सिस्टम (Water Cooled System) मिल जाता है।

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Preet 2549 4wd tractor features & Specifications)

  • ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में आपको 8 फॉरवर्ड (Forward) + 2 रिवर्स (Reverse) Gearbox मिलते हैं।
  • ट्रैक्टर को नियंत्रण करने के लिए इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे ब्रेक (Break) मिल जाते है।
  • प्रीत 2549 4WD का स्टीयरिंग टाइप पावर स्टीयरिंग (Power Steering) है।
  • यह खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए बड़ा ईंधन टैंक प्रदान करता है।
  • प्रीत 2549 4WD में 1000 Kg वजन उठाने की मजबूत क्षमता है।
  • इस 2549 4WD ट्रैक्टर में प्रभावी कार्य के लिए मल्टीपल ट्रेड पैटर्न (Multiple trade pattern ) वाले टायर होते हैं। टायरों का साइज 5.20 x 14 / 6.00 x 12 फ्रंट टायर (Front Tyre ) और 8.3 x 20 रियर टायर (Rear tyre) है।

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर की कीमत क्या है? (Preet 2549 4wd price)

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 5.30-5.60 लाख रुपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad