फारमट्रैक कंपनी के टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल

By : Tractorbird News Published on : 27-Mar-2024
फारमट्रैक

फारमट्रैक भारत में ट्रैक्टरों का जाना माना ब्रांड है इस फारमट्रैक कंपनी के ट्रैक्टर किसानों को बहुत पसंद आते है। एस्कॉर्ट्स कंपनी फारमट्रैक ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। 

ये ट्रैक्टर खेतों पर अच्छा कार्य करने के लिए जाने जाते है। कंपनी किसानों के लिए समय-समय पर नए ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। फारमट्रैक ट्रैक्टर किसानों के बजट में भी होते है। इस लेख में हम आपको इस कंपनी के टॉप ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी देंगे।

1. फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स (farmtrac 60 powermax)

  • फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स नया मॉडल 55 एचपी ट्रैक्टर है। फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स इंजन की क्षमता 3514 cc (Cubic Capacity) है और इसमें 3 सिलेंडर हैं जो की 2000 के रेटेड आरपीएम (RPM) पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। 
  • ट्रैक्टर के पीटीओ (PTO) की पावर 49 HP है। इस ट्रैक्टर में 16 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स गियर्स आपको मिल जाते है। इसकी 2500 किलोग्राम वजन उठाने की हाइड्रोलिक क्षमता (Hydraulic Capacity) है और फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स का माइलेज हर क्षेत्र में किफायती है। 
  • इस ट्रैक्टर के साथ आपको 5000 Hour / 5 साल की वारंटी भी मिल जाती है। साथ ही इस ट्रैक्टर को नियंत्रित करने के लिए इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे ब्रेक मिल जाते है। 
  • ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.92-8.24 लाख रूपए तक है।   

2. फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स (farmtrac 45 powermax)

  • फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स शक्तिशाली ट्रैक्टर है जो की 50 HP के इंजन के साथ में आता है इसके इंजन में आपको 3 सिलिंडर मिल जाते है जिससे की ट्रैक्टर अच्छा प्रदर्शन करता है।
  • फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स Dual Clutch के साथ आता है। इसमें 8 Forward + 2 Reverse गियरबॉक्स है। ये ट्रैक्टर Multi Plate Oil immersed Brakes के साथ निर्मित है। 
  • फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स 1800 Kg वजन उठाने की क्षमता प्रदान करता है। फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत 7.30-7.90 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें : पॉवरट्रेक कंपनी के टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स

3. फार्मट्रैक चैंपियन 35 ऑल राउंडर (farmtrac champion 35 all rounder)

  • फार्मट्रैक चैंपियन 35 ऑल राउंडर ट्रैक्टर 38 HP और 3 सिलेंडर के साथ आता है। फार्मट्रैक चैंपियन 35 ऑल राउंडर की इंजन क्षमता खेतों में शानदार माइलेज देती है। 
  • ट्रैक्टर सिंगल क्लच के साथ आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। फार्मट्रैक चैंपियन 35 ऑल राउंडर मल्टी प्लेट तेल में डूबे हुए ब्रेक्स के साथ निर्मित है। 
  • फार्मट्रैक चैंपियन 35 ऑल राउंडर में 1500 किलो वजन उठाने की लिफ्टिंग क्षमता (Lifting Capacity) है। फार्मट्रैक चैंपियन 35 ऑल राउंडर की कीमत 6.20-6.40 लाख रुपए तक है। 

4. फार्मट्रैक चैंपियन एक्सपी 41 (farmtrac champion XP 41)

  • फार्मट्रैक चैंपियन एक्सपी 41 ट्रैक्टर शक्तिशाली 42 HP का ट्रैक्टर है इस ट्रैक्टर के इंजन में आपको 3 सिलिंडर मिल जाते है साथ ही इस ट्रैक्टर के पीटीओ (PTO) की पावर 34.9 HP है। 
  • ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स मिल जाते है। मल्टी डिस्क तेल में डूबे हुए ब्रेक्स इस ट्रैक्टर को नियंत्रित करने के लिए आपको मिल जाते है। 
  • इसकी हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी (Hydraulic Lifting Capacity) 1800 किलोग्राम है। फार्मट्रैक चैंपियन 41 एचपी की कीमत 6.00-6.20 लाख रूपए तक है।

5. फार्मट्रैक 45 ईपी आई प्रो (farmtrac 45 epi pro)

  • फार्मट्रैक 45 ईपी आई प्रो में आपको 48 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है जिससे की इस ट्रैक्टर से सभी कार्य आसानी से किए जा सकते है। 
  • फार्मट्रैक 45 ईपीआई क्लासिक प्रो इंजन क्षमता असाधारण है और इसमें 1850 इंजन रेटेड आरपीएम (RPM) उत्पन्न करने वाले 3 सिलेंडर हैं, यह संयोजन खरीदारों के लिए बहुत अच्छा है। 
  • ट्रैक्टर में मल्टी प्लेट तेल में डूबे हुए ब्रेक हैं। इसकी हाइड्रोलिक क्षमता (Hydraulic Lifting Capacity) 1800 किलोग्राम है। फार्मट्रैक 45 ईपीआई क्लासिक प्रो की कीमत 7.06-7.38 लाख रुपए तक है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts