Solis 2216 SN–4WD - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

By : Tractorbird News Published on : 17-May-2023
Solis

किसान भाइयों जैसा की आप जानते है सॉलिस हमारे देश में ट्रेक्टर ब्रांड का जाना माना नाम है। ये कंपनी जापानी प्रौद्योगिकी से ट्रैक्टर बनाती है। कंपनी इन ट्रैक्टरों का निर्माण नई तकनीकों से करती है और इन ट्रैक्टर में हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करती है। 

इस लेख में हम इसकी कंपनी के एक ट्रैक्टर सॉलिस 2216 – 4WD के बारे में बात करने वाले है। इस ट्रैक्टर को कंपनी ने 24 HP श्रेणी का इंजन प्रदान किया है। कंपनी ने इस ट्रैक्टर का निर्माण खास कर बागवानी के कार्यो के लिए किया है। 

क्योकि किसान बागवानी के सारे कार्य मानव श्रमिकों द्वारा या खुद करते है जिसमें समय तो लगता ही साथ में मजदूरों को पैसे भी देने पड़ते है, जिससे उनकी लागत अधिक होती है। इसकी बारे में विचार कर के कंपनी ने इस 24 HP श्रेणी के ट्रैक्टर का निर्माण किया है, जिससे किसान बागवानी के कार्य के साथ साथ और भी काम कर सकते है जैसे की गन्ने के खेत में निराई, कपास के खेत में निराई और सूरजमुखी के खेत निराई इस प्रकार से खेती की जुताई और भी कार्य इस ट्रैक्टर की सहायता से किए जा सकते है। 

ये भी पढ़ें: Solis 4415-2WD - ट्रैक्टर फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

इस ट्रैक्टर में कंपनी ने काम के हिसाब से अच्छी इंजन शक्ति प्रदान की है, जिससे किसान हर प्रकार के कार्य आसनी से कर सकते है। आइए जानते है इस ट्रैक्टर के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इंजन शक्ति 

सर्वश्रेष्ठ 24 एचपी ट्रैक्टर इंजन से लैस, सॉलिस 2216-4 WD 3000 रेटेड आरपीएम पर अधिकतम उत्पादकता के लिए बेजोड़ प्रदर्शन प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 3 सिलेंडर प्रदान किए है। ट्रैक्टर का इंजन कंपनी ने इस प्रकार से बनाया है कि ज्यादा काम करने पर भी गर्म नहीं होता है, जिससे आपको लम्बे समय तक खेत में काम करने की सुविधा प्राप्त होती है और आप बिना रूके खेत में आराम से कार्य कर सकते है। एयर क्लीनर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको ड्राई टाइप एयर फ़िल्टर मिलता है। 

ट्रांसमिशन 

ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में सिंक्रो रिवर्स ट्रांसमिशन कंपनी ने प्रदान किया है। ट्रैक्टर में गियर्स की बात करें तो 12 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियरबॉक्स में प्रदान किए गए है। 

ये भी पढ़ें: Solis 5724-2WD - Features, Specification and Price

स्टीयरिंग टाइप और ब्रेक प्रकार 

स्टीयरिंग टाइप की बात करें तो इस ट्रैक्टर में कंपनी ने पावर स्टीयरिंग प्रदान किए है, जिससे आप ट्रैक्टर को कम से कम जगह पर भी मोड़ सकते है। ट्रैक्टर में ब्रेक्स मल्टी बोर्ड तेल में डूबे प्रकार के है। ट्रैक्टर में सटीक ब्रेक प्रकार होने से ट्रैक्टर को चिकनी सतह पर भी आसान से रोका जा सकता है।

टायर्स 

ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 6x12/5x12 के है और रियर टायर 83 x20/8x18 के है। 

लिफ्टिंग कैपेसिटी 

सर्वोत्तम परिचालन परिणामों के लिए इसमें 750 किलोग्राम की उठाने की क्षमता और सटीक हाइड्रोलिक्स भी हैं। Solis 2216 SN–4WD पोखर, आलू की बुवाई, डोजर, लोडर जैसे विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए डिज़ाइन किया गया हैं। अत्याधुनिक सोलिस 2216–4WD एक तकनीकी चमत्कार है जो उत्तर प्रदेश की फसलों और मिट्टी की विशिष्ट परिस्थितियों के लिए सबसे उपयुक्त है, जिससे उन्हें अधिक आय अर्जित करने की अनुमति मिलती है।

पीटीओ 

ट्रैक्टर में 4 स्पीड वाला पीटीओ प्रदान किया गया है। 540/540E स्पीड वाला पीटीओ इस ट्रैक्टर में आपको मिलता है। 

ये भी पढ़ें: Solis 5515 E 4WD ट्रैक्टर - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

डाइमेंशन्स 

ट्रैक्टर का कुल वजन 980 किलोग्राम है। ट्रैक्टर के व्हीलबेस की चौड़ाई 1490 mm है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 2680 mm है और ट्रैक्टर की चौड़ाई 1120 mm है।

कीमत 

ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 4.90-5 लाख रूपए तक है। ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts