40 hp श्रेणी के में टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स
By : Tractorbird News Published on : 17-Mar-2024
जैसा की आप जानते है हमारे देश की आधी से ज्यादा जन्शंख्या खेती करके अपना जीवन यापन करती है और आज के आधुनिक युग में खेती के लिए सबसे ज्यादा जरूरत ट्रैक्टर की होती है।
देश में ज्यादतर किसान सीमांत है उनके पास कम जमीन है इसलिए 40 एचपी श्रेणी का ट्रैक्टर उनकी खेती के लिए बिलकुल सही है।
इस लेख में हम आपको भारत में उपस्थित 40 HP श्रेणी के टॉप 5 ट्रैक्टरों के बारे में जानकरी देंगे।
1.सोनालिका डीआई 35
- सोनालिका डीआई 35 सोनालिका कंपनी का 40 hp श्रेणी का शानदार ट्रैक्टर है।
- इस ट्रैक्टर से समान्य किसान आसानी से खेती के कार्यों को कर सकता है।
- ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। साथ ही इस ट्रैक्टर में आपको 34 HP पीटीओ पावर मिल जाती है।
- ट्रैक्टर को नियंत्रण करने के लिए इस ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क आयल इम्मरसेड ब्रेक / ड्राई डिस्क ब्रेक दिए गए है। इस ट्रैक्टर के वजन उठाने की क्षमता 2000 किलोग्राम है।
- टायरों का साइज 6.0 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 / 13.6 x 28 रिवर्स टायर है।
- इस ट्रैक्टर की कीमत 5.28-5.59 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है साथ ही इस ट्रैक्ट्रर की कीमत किसानों के बजट के हिसाब से निर्धारित की गयी है।
2.स्वराज 735 एक्स टी
- स्वराज 735 एक्स टी ट्रैक्टर भी 40 HP के इंजन के साथ में आता है ये ट्रैक्टर बहुत शक्तिशाली है।
- इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 32.6 HP का पीटीओ मिल जाता है, साथ ही इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गति के लिए गियरबॉक्स आपको मिलते है।
- ट्रैक्टर में आयल इम्मरसेड ब्रेक मिलते है साथ ही कंपनी इस ट्रैक्टर के साथ आपको 2000 घंटे और 2 साल की वार्रन्टी भी प्रदान करती है।
- इस ट्रेक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1200 किलोग्राम है साथ ही इस ट्रैक्टर का इंजन 1800 के रेटेड आरपीएम पर कार्य करता है। ट्रैक्टर की कीमत की 5.85 लाख - 6.20 लाख रूपए तक है।
ये भी पढ़ें : 50 एचपी श्रेणी में टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स
3.न्यू हॉलैंड 4010
- कंपनी का ये न्यू हॉलैंड 4010 ट्रैक्टर 40 HP श्रेणी के इंजन के साथ आता है।
- इस ट्रैक्टर के पीटीओ की पावर 35 HP है साथ ही इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स और 8 फॉरवर्ड + 8 रिवर्स ऑप्शनल मिल जाते है। इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे ब्रेक आपको मिलते है।
- साथ ही इस ट्रैक्टर के साथ आपको 6000 हॉर्स और 6 ईयर की वार्रन्टी भी कंपनी प्रदान करती है।
- न्यू हॉलैंड 4010 ट्रैक्टर में वजन उठाने की क्षमता 1500 किलोग्राम आपको मिल जाती है।
- इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 6.10-6.35 लाख रूपए तक है।
4.मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लेनेटरी प्लस
- मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लेनेटरी प्लस ट्रैक्टर में आपको 40 HP का शक्तिशाली इंजन आपको मिल जाता है।
- पीटीओ पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 34 HP की पीटीओ पावर मिलती है।
- गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स / 10 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स ट्रैक्टर के साथ 2000 Hour / 2 साल की वार्रन्टी आपको इस ट्रैक्टर में मिल जाती है साथ ही इस ट्रैक्टर की कीमत 6.15-6.46 लाख रूपए तक है।
ये भी पढ़ें : मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के टॉप 5 ट्रैक्टर्स
5. Powertrac 439 RDX
- Powertrac 439 RDX ट्रैक्टर की पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 40 हप श्रेणी का इंजन मिलता है।
- इस ट्रैक्टर में आपको 34 HP का पीटीओ मिलता है।
- इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स मिल जाते है।
- इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 6.20-6.42 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।
इस लेख में आपने 40 hp श्रेणी में टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स के बारे में जाना है। ऐसी ही खेतीबाड़ी और ट्रैक्टर मशीनो से जुड़ी जानकारी के लिए ट्रैक्टर बर्ड पर विजिट कर सकते है।