हिसार कृषि मेले में लॉन्च किया Deutz – Fahr कंपनी ने नया ट्रैक्टर, पढ़े पूरी जानकारी

By : Tractorbird News Published on : 22-Feb-2023
हिसार

Deutz – Fahr इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कृषि मशीनरी और उपकरणों का निर्माण और विपणन करता है। कंपनी कई तरह के ट्रैक्टर, हार्वेस्टिंग मशीन, डीजल इंजन और कृषि उपकरण बनाती है। 

Deutz – Fahr इंडिया दुनिया भर के ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। इस लेख में हम आपको इस कंपनी के ट्रैक्टर के बारे में बताने वाले है।

शक्तिशाली इंजन

  • इस ट्रैक्टर में अधिक शक्ति के साथ लगातार काम करनेवाला 3000cc का इंजन टर्बोचार्जर के साथ दिया गया है ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलेंडर दिए गए है ट्रैक्टर के इंजन की पावर 50 HP है। 
  • जो ज्यादा बैक अप टार्क से ऑपरेटर को सहूलियत और ट्रैक्टर के खर्चे को कम करता है। 
  • इंजन में स्वतंत्र सिलिंडर हेड और ऍफ़ आई पी बी रखरखाव के लिए आसान और खर्चे की बचत करने वाली है। 
  • तेल का नुकसान न हो इसलिए क्रिंकेस वेंटिलेशन जिससे खर्चा कम हो इस ट्रैक्टर के इंजन में दिया गया है।
  • इंजन को ठंडा रख कर उसकी आयु बढ़ाने वाली समानान्तरण वाटर गैलेरीज इस ट्रैक्टर में प्रदान की गयी है। 
ये भी पढ़ें: Farmtrac 60 Powermaxx (HT) ट्रैक्टर है खेतों का महाराजा

Deutz – Fahr Agrolux 50 Turbo PRO Tractor Features And Specification

  • ट्रैक्टर में इंडिपेंडेंट फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। 
  • इस ट्रैक्टर में अत्यधिक आरामदायक काम करने के लिए अच्छे साइड शिफ्ट गियर्स प्रदान किये गए है। ट्रैक्टर में आपको 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियरबॉक्स, 15+15 शटल सिस्टम के साथ गियरबॉक्स प्रदान किये गए है। 
  • ट्रैक्टर में ज्यादा आराम के लिए ब्रेक है, ट्रैक्टर में अच्छी ब्रेकिंग क्षमता के लिए तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक दिए गए है, लोडेड ट्रॉली के साथ ट्रैक्टर पार्किंग करते समय अतिरिक्त सुरक्षा के लिए स्वतंत्र पार्किंग ब्रेक दिए गए है और ज्यादा आराम के लिए सस्पेंडेड ब्रेक पडेल है।
  • ट्रैक्टर में पीटीओ ऑपरेशन के लिए हाथ से चलने वाला अलग क्लच लिवर दिया गया है। 
  • ट्रैक्टर में 540 आरपीएम के साथ पीटीओ और वैकल्पिक में 750 आरपीएम वाला पीटीओ भी मिलता है। 
  • अपने आप बंद होने वाले पीटीओ लिवर से चालक को भी बहुत आसानी प्रदान होती है। डबल क्लच के साथ स्वतंत्र पीटीओ लिवर, पीटीओ से चलने वाले प्रिसिजन उपकरण का परिणाम खेती के उत्पादकता में वृद्धि करती है। 
  • रियल एक्सेल की बात करे तो ट्रैक्टर में Apicyclic पैलेन्ट्री गियर्स से ज्यादा टार्क और उससे मिलनेवाला लम्बी आयु, खर्चो में बचत और अधिक शक्ति है जिस से डीज़ल बचत और कम से कम शक्ति नष्ट होने के लिए स्ट्रैट लाइन ट्रांसमिशन और क्राउन व्हील पिनियन और गियरबॉक्स के लिए सेफ गॉर्ड भी दिया गया है। 
  • ट्रैक्टर की hydraulic लिफ्टिंग कैपेसिटी 2200 किलोग्राम है और ट्रैक्टर के फ्यूल टैंक की क्षमता 70  किलोग्राम है। 
  • ट्रैक्टर के टायर साइज की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आगे के टायर 7.50x16 के आकर के मिलते है और पीछे के टायर 16.9x28 के आकर के मिलते है। 
  • ट्रैक्टर में लम्बी आयु देनेवाली और पैसे की बचत करने वाली सेरेमेटालिक क्लच प्लेट दी गयी है।
  • ये ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में आता है इस ट्रैक्टर में प्लेंटरी रिडक्शन के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव आगे और पीछे के डिफेरसीएल को लॉक करने के लिए सिंगल फुट पेडल है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts