आज ट्रैक्टर बर्ड की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं ग्रीनलैंड रीपर कम बाइंडर मशीन की खासियत, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
सबसे पहले हम बात करेंगे ग्रीनलैंड कंपनी के बारे में इस कंपनी का निर्माण 2011 में हुआ था। इसका सबसे पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजरात के राजकोट में बनाया गया। ग्रीनलैंड कंपनी आज 1000 से भी ज्यादा ट्र्रैक्टर रीपर बाइंडर मशीन बना रही है।
आइये जानते है इस रीपर बाइंडर मशीन के बारे में
खासियत
इस रीपर बाइंडर में फसल काटने पर दानों के साथ कंकर नहीं आते हैं।
ये रीपर मशीन फसल की कटाई के साथ - साथ गठरियाँ भी बाँध देती है।
ग्रीनलैंड रीपर कम बाइंडर मशीन से 2 ft से लेकर 6 ft हाइट तक की फसल को काटकर गठरियाँ बना सकते हैं।
इस रीपर बाइंडर मशीन में 7 ft का कटर बार दिया गया है।
यह रीपर कम बाइंडर मशीन अलग-अलग फसलों को काटके उनकी गठरियाँ बाँधने में सक्षम है।
फसल जैसे की गेहूं, धान, बाजरा, सरसों, तिल, धनिया, आदि को काटकर उनकी गठरियाँ बना सकती है।
यह रीपर बाइंडर मशीन 5.50 ft की सिंगल क्रॉप को काट कर उन्हें गठरियों मैं बाँध सकती है।
यह reaper binder machine फसल को जमीन के पास से काट देती है।
Tractor हार्सपावर
Greenland reaper binder machine को चलाने के लिए 35 HP से 40 HP तक का ट्र्रैक्टर चाहिए।
यह रीपर मशीन 1 घंटे में 1.5 से 2 एकड़ फसल की कटाई के साथ-साथ उनकी गठरियाँ बाँधने में सक्षम है।
Greenland Reaper Binder के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें
रीपर बाइंडर मशीन पावर एंड डायमेंशन
Greenland reaper cum binder की पावर 15 hp है और इससे डीज़ल की खपत भी कम होती है क्योंकि इंजन पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता है और डीज़ल कम मात्रा में उपयोग होता है।
इस रीपर बाइंडर में जो कटर बार दिए गए हैं वो फसल को जमीन के पास से काटता है जिस से खेत बिलकुल साफ दिखते है।
इस रीपर बाइंडर मशीन की कीमत 2,52,000 रुपए है और सरकार इस पर 50% अनुदान भी देती है ताकि देश के सारे किसान इस रीपर मशीन का लाभ कम दामों में उठा सकें।
उपलब्ध
यह रीपर बाइंडर पूरे भारत में उपलब्ध है और आप अपने नज़दीकी डीलर से संपर्क करके मंगवा सकते हैं। यह रीपर डिस्ट्रिक्ट वाइज भी उपलब्ध हैं ज़्यदातर ये रीपर बाइंडर (उत्तर प्रदेश , राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा) में उपलब्ध है।
आज ट्रेक्टरबिर्ड की इस पोस्ट में हमने आपको रीपर बाइंडर मशीन के फीचर्स, कीमत, और उसके कार्यों के बारे में बताया अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमारी वेबसाइट ट्रैक्टरबर्ड पर जाकर किसी भी ट्रैक्टर ब्रांड या खेती के उपकरणों से जुडी कोई भी जानकारी ले सकते हैं।