अब किसान पा सकते हैं मोबाइल एप से सूचना

By : Tractorbird News Published on : 30-May-2023
अब

आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं एक ऐसे एप के बारे में जिससे किसान भाइयों को बहुत ही ज्यादा लाभ मिलेगा। किसान भाई अपनी कृषि से सम्बंधित सभी समस्याओं का समाधान घर बैठे इस एप के जरिए ले सकतें हैं। इस एप के बारे में आगे जानने के लिए हमारे आर्टिकल के साथ बने रहे

जैसा की हमने आपको बताया कि किसान भाइयो के लिए ऐसा एप बनाया गया है जिससे वो कृषि सम्बंधित  जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं अब हम आपको बताने वाले हैं उस राज्य के बारे में जिसने ये एप लांच किया है। 

हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बलिया जिले कि जहाँ एक ऐसा एप लांच हुआ है जिससे किसान अपनी कृषि सम्बंधित सभी समस्याओं का सामाधान पा सकते हैं उन्हें कहीं जाने की या पूछ ताछ करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि किसान भाई खुद से ही उस एप के जरिये सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

जैसा की हम सभी जानते हैं कृषि छेत्र काफी आगे बढ़ गया है और इसका मुख्य श्रेय तकीनीकीकरण को जाता है तकीनीकीकरण की वजह से ही कृषि छेत्र में बहुत अधिक बदलाव आया है और किसान भाइयो ने कृषि को अच्छे से समझा है। अगर हम बात करें केंद्र या राज्य सरकारें की तो इनकी भी कृषि में एहम भूमिका है। देश विदेश में हो रही योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत करने का श्रेय इन राज्य सरकारों को जाता है। 

ये भी पढ़ें: इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके किसान को मिलेगा उनकी समस्या का समाधान

देश के अंदर या देश के बाहर कोई भी योजना या कुछ भी नया कृषि में होता है तो सरकार का पहला काम उसे किसानों तक पहुँचाना है इसी माध्यम को लेते हुए अब और भी नयी - नयी चीज़ें सामने आ गयी हैं। अब उत्तर प्रदेश के बलिया छेत्र में किसानों के लिए कृषि एप को लांच किया गया है अब किसानों को कृषि से जुडी जानकारी उनके मोबाइल फ़ोन पर ही दी जाएगी। 

डिजिटल एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान योजना का इस्तेमाल किया जायेगा। इस एप को रिमोट सेंसिंग एप की मदद से कई सारे केंद्र और सेंटर से जियो टैगिंग करके अपलोड किया जायेगा। जैसे ही अपलोडिंग होगी वैसे ही दूकान में जितना भी स्टॉक होगा उसका बिक्री रेट दर्ज कराना होगा। 

इस एप के जरिए किसानों को कृषि सम्बंधित सभी परेशानियों का हल मिलेगा जैसे की कोनसी खेती कब करनी चाहिए उस खेती को करने के लिए आप किस खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं कोनसा बीज इस्तेमाल करने से फसल का उतपादन ज्यादा होगा ऐसी ही अनेक जानकारी आप इस कृषि एप के द्वारा ले सकेंगे। 

इसी के साथ किस रेट पर किस दूकान से आपको बीज मिलेगा, बीज की स्थिति कैसी है ऐसी जानकारी इस एप के माध्यम से आप ले सकेंगे। जिले में जितने भी कृषि भण्डार, उर्वरक की दुकानें, बीज की दुकानें, कस्टम हेयरिंग सेंटर तथा फार्म मशीनरी बैंक का डाटा भी इस एप में अपलोड किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे करते है?

इसी सन्दर्भ में जिला के कृषि अधिकारी ने बताया की डिजिटल एग्रीकल्चर योजना के तहत किसानों को खेती बाड़ी की पूरी जानकारी दी जाएगी। इससे किसानों का समय काफी हद तक बचेगा और किसानों को काफी मदद भी मिलेगी। कृषि अधिकारी की निगरानी में एप को अपलोड किया जा रहा है। 

आज हमने इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे एप के बारे में बताया जिससे किसानों की काफी मदद की जा सकती है। किसानों को सही समय पर खेती बाड़ी की आवश्यक जानकारी इस एप के द्वारा मिलेगी। अगर आप खेती - बाड़ी, ट्रैक्टर, या उससे जुड़े हुए उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट ट्रॅक्टरबर्ड के साथ बने रहे।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad