अब पाएं फूलों की खेती पर बम्पर सब्सिडी

By : Tractorbird News Published on : 12-May-2023
अब

भारत में फूलों की खेती बहुत ही बड़े पैमाने पर की जाती है, पहले के समय में इतना ज्यादा फूलों का उत्पादन नहीं होता था लेकिन अब फूलों का उत्पादन बहुत ही ज्यादा मात्रा में किया जाता है। जैसा की हम सभी जानते हैं फूल किसी भी शुभ अवसर को और ज्यादा ख़ास बनाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। 

बहुत सारे ऐसे फूल हैं जिनका उत्पादन ज्यादा मात्रा में किया जाता है जैसे की कमल, गुलाब, ग्लैडियोलस, रजनीगंधा आदि इन फूलों को गुलदस्ते और उपहारों के स्वरुप में अपने प्रियजनों को दिया जाता है। 

आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं फूलों की खेती पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में, जिससे की किसान फूलों की खेती कर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। सरकार फूलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानों को बम्पर सब्सिडी दे रही है।

फूलों की डिमांड घर, ऑफिस हर जगह है। इन फूलों की कीमत समय-समय पर बदलती रहती है जब इन फूलों की डिमांड नहीं होती तब एक फूल 10 रुपए में भी मिल जाता है लेकिन जब इनकी डिमांड बहुत ज्यादा होती है तब वही फूल 500 रुपए का हो जाता है। 

ये भी पढ़ें: पशुपालकों के लिए खुशखबरी अब सरकार देगी 3 लाख रूपए, जानिए कैसे उठाएं लाभ

फूलों का इस्तेमाल 

जैसा की हम जानते हैं फूलों का इस्तेमाल कई चीज़ों में किया जाता है। छोटे से लेकर बड़े कार्यक्रम तक इन फूलों का इस्तेमाल किया जाता है घर हो या ऑफिस, हर जगह इन फूलों को सजाया जाता है। 

इसके आलावा फूलों का काफी उपयोग है जैसे की रंग बनाने के लिए, सिन्दूर बनाने के लिए और अब परफ्यूम बनाने के लिए भी किया जाता है। फूलों की खेती करने पर लागत भी कम आती है और मुनाफा भी बहुत ज्यादा होता है। 

अगर  किसान भाई सब्जियां, धान, गेहूं जैसी फसल उगाते हुए थक गए हैं और उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा तो उन किसानों के लिए ये एक सुनहरा मौका है। 

किस फूल पर मिलेगी बम्पर सब्सिडी 

राजस्थान सरकार किसानों के लिए आए दिन कुछ न कुछ करती रहती है जिससे किसान भाइयों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके। इस बार भी राजस्थान सरकार किसानों के लिए फूलों पर बम्पर सब्सिडी लेकर आई है। अगर किसान भाई इन फूलों की खेती को करना चाहते हैं और मुनाफा कामना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल के साथ बने रहे:

गहलोत सरकार देसी गुलाब, गेंदा, गुलदाउदी, गैलार्डिया इन फूलों की खेती करने पर किसान भाइयो को सब्सिडी दे रही है। इन फूलों की खेती करने से किसान भाइयों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा होगा। देश के कई अन्य राज्यों में भी फूलों की खेती को बहुत महत्व दिया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें: कृषि के संदर्भ में मन की बात प्रकाशनों को लॉन्च किया गया

कितनी प्रतिशत मिलेगी सब्सिडी 

राज्य सरकार किसान भाइयों को 2 हेक्टेयर जमीन में लूज फ्लावर यानी देसी गुलाब, गेंदा, गुलदाउदी, गैलार्डिया फूलों की खेती करने पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करेगी। इसका मतलब किसान भाइयों को कम से कम 16000 रुपए की धनराशि का लाभ हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि फूलों की खेती पर कम से कम खर्च 25000 तक होता है तो किसान भाइयों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ होगा। 

इसके आलावा जो राज्य के दूसरे किसान हैं उन्हें 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी जिसकी धनराशि 10,000 रुपए है।

ज़रूरी दस्तावेज 

किसान भाइयों को अगर ये अनुदान चाहिए तो उन्हें कुछ ज़रूरी दस्तावेज जमा करने होंगे जैसे की आधार कार्ड, जमाबंदी, शपथपत्र, जन आधार या भामाशाह कार्ड (इन सब की कॉपी जमा करवानी होगी)। किसानों को इस अनुदान के द्वारा एक रुपये किलो के दर से गोबर की खाद और 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से वर्मीकंपोस्ट मिलेगा

जब किसान फूलों की खेती करेंगे तब उन्हें अपने खेत में एक बोर्ड भी लगाना होगा जिस बोर्ड पर किसान का नाम, पता, कब बगीचा लगा, क्षेत्रफल, फूलों का नाम और अनुदान की पूरी डिटेल लिखनी होगी। इसके अलावा सरकार के द्वारा किसान भाइयो को फूलों का रखरखाव और उससे जुडी हुई अन्य जानकारियां भी दी जाएँगी। 

आज हमने इस आर्टिकल में आपको फूलों पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में बताया हमें आशा है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप खेती बाड़ी या ट्रेक्टर और उससे जुडी हुई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट ट्रॅक्टरबर्ड के साथ बने रहे। आप हमारे यूट्यूब चैनल Tractorbird को भी फॉलो कर सकते हैं। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad