E Krishi Yantra Anudan Yojana: कृषि उपकरण खरीदने पर सरकार दे रही 50% की सब्सिडी, जाने इसके बारे में यहां

By : Tractorbird News Published on : 20-Feb-2023
E

भारत सरकार किसानों को नई तकनीक से खेती करने के लिए हमेशा ही प्रोत्साहित करती रहती है। इसके लिए सरकार कई प्रकार की योजनाओं को भी किसानों के लिए चलाती रहती है। नई तकनीक का उपयोग करके किसान फसल की पैदावार बढ़ा सकते है जिससे किसानों की आमदनी दोगनी कर सकते हैं और पहले से ज्यादा फसल भी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन नए उपकरण खरीदना बहुत ही महंगा होता है। 

इसी को ध्यान में रखकर मध्य प्रदेश सरकार ने ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत किसान खेती से जुड़े नई तकनीकी उपकरण खरीदने हेतु सब्सिडी प्राप्त करेंगे। ऐसे में किसानों को नई तकनीक के साथ खेती करने में सुविधा मिलेगी जिससे वह प्रोत्साहित होकर खेती कर पाएंगे। अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी है तो इस योजना की जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 

E-Krishi Yantra Anudan Yojana क्या है?

किसानों को अनेक प्रकार के लाभ प्रदान करने हेतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना का शुभारंभ किया गया है।  

इस योजना के माध्यम से किसानों को कृषि उपकरण खरीदने हेतु 30% से लेकर 50% तक की सब्सिडी मिलती है। 

किसानों को ₹40000 से लेकर ₹60000 तक की छूट कृषि उपकरण खरीदने पर मिलने वाली है। 

अगर मध्य प्रदेश का कोई भी नागरिक इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त करना चाहता है तो उसे ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। 

इस योजना का ज्यादातर लाभ किसान परिवार की महिला मुखिया को दिया जाएगा। जितने भी उपकरण इस योजना के अंतर्गत आ रहे हैं उनकी कीमत बेहद कम रखी गई है। ऐसे में अगर किसानों को सब्सिडी मिलेगी तो वह आसानी से इसे खरीद पाएंगे।  इन सभी उपकरण की मदद से किसान बड़ी ही आसानी से खेती कर पाएंगे। 

ये भी पढ़ें: PM किसान मानधन योजना - किसानों को 3000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी

इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य किसानों को नई तकनीक की खेती के उपकरण खरीदने हेतु सब्सिडी प्रदान करना है। ज्यादातर किसान अक्सर आर्थिक तंगी के चलते खेती के उपकरण नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में किसानों की मुश्किल को आसान करने के लिए और नई तकनीक के उपकरण का उपयोग बढ़ाने के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।  

इस योजना के माध्यम से किसान बड़ी ही आसानी से कृषि में उपयोग आने वाले महत्वपूर्ण उपकरण खरीद पाएंगे। जिससे किसानों की आय पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ जाएगी और किसान आत्मनिर्भर और सशक्त होकर अपनी खेती का कार्य कर पाएंगे। 

E-Krishi Yantra Anudan योजना से किसानों को कैसे फायदा होगा?

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना का शुभारंभ किया है। 

इस योजना के अंतर्गत किसान सब्सिडी प्राप्त करके अच्छी क्वालिटी के अपनी खेती में उपयोगी उपकरण खरीद पाएंगे। 

इस योजना की मदद से किसानों को उपयोगी उपकरण खरीदने की वजह से खेती करने में बहुत आसानी हो जाएगी। 

किसानों को खेती करने हेतु इस योजना की वजह से कई प्रकार की बचत होगी और उनका कृषि कार्य बेहद कम समय में पूरा होगा। 

सरकार इस योजना के अंतर्गत कोई भी कृषि उपकरण खरीदने हेतु आपको ₹40000 से लेकर ₹60000 तक की सब्सिडी दे रही है। 

इस योजना के अंतर्गत महिला किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है। 

योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी की राशि सीधे ही आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। 

E-Krishi Yantra Anudan Yojana में शामिल यंत्र कौन- कौन से है?

मध्य प्रदेश राज्य के किसान E Krishi Yantra Anudan Yojana के अंतर्गत कई प्रकार के उपकरण हेतु अनुदान प्राप्त कर सकते है। अनुदान प्राप्त करने के बारे में अधिकतम जानकारी आपको ऑफिसियल पोर्टल पर मिल जाएगी। अलग-अलग वर्गों और किसानों की योग्यताओं के अनुसार यह सब्सिडी राशि 30% से लेकर 50% तक हो सकती है। अभी इस योजना के अंतर्गत नीचे बताए गए चार उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। 

रोटावेटर, रिवर्सिवल पलाऊ, सीड ड्रिल, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल। 

ट्रैक्टर खरीदने के लिए पात्रता क्या होगी

ऐसे किसान जिन्होंने पिछले 7 साल के अंदर ट्रैक्टर अथवा पावर टिलर विभाग की किसी योजना का लाभ नहीं लिया है इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। 

कोई भी किसान ट्रैक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी हेतु इस योजना में आवेदन कर सकता है। 

किसानों को ट्रैक्टर अथवा पावर टिलर में से किसी एक उपकरण पर ही सब्सिडी मिलेगी। 

स्प्रिंकलर ड्रिप सिस्टम रेन गन के लिए पात्रता क्या है?

  • ऐसे किसान जिनके पास स्वयं की खेती योग्य जमीन है वह पात्र हैं। 
  • ऐसे किसान जिन्होंने पिछले 7 साल में सिंचाई उपकरण की योजना पर लाभ नहीं लिया है। 
  • ऐसे किसान जिनके पास बिजली के पंप का कनेक्शन है। 

स्वचालित कृषि उपकरणों के लिए पात्रता क्या है?

ऐसे किसान जिन्होंने पिछले 5 साल में स्वचालित कृषि उपकरण पर सब्सिडी प्राप्त नहीं की है

कोई भी किसान जो खेती कार्य करता है इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है। 

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी केंद्र सरकार देगी ट्रैक्टर और ट्राली खरीदने पर 90% अनुदान

इस योजन के लिए आवेदन करने के लिए दस्तावेज़ की आवश्यकता 

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बी-1 की प्रति
  • बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर 

E Krishi Yantra Anudan योजना की लिए आवेदन प्रिक्रिया

हमने आपको इस पोस्ट में ऊपर E Krishi Yantra Anudan Yojana की जानकारी दी है। अगर आप इस योजना के पात्र हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर के ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले किसान कल्याण और कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • यहां पर आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। 
  • होम पेज पर आपको आवेदन करें का बटन नजर आएगा उस पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। 
  • इस आवेदन फॉर्म में आपसे कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां पूछी जाएगी आप को ध्यान पूर्वक दर्ज करना है। 
  • जब सारी जानकारियां दर्ज कर दी जाए उसके बाद आपको Capture Finger बटन पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपको बायोमेट्रिक माध्यम से अपने उंगली का फिंगरप्रिंट वेरीफाई करना है। 
  • आप चाहे तो बिना बायोमेट्रिक के भी इसमें आवेदन कर सकते हैं उसमें आपके मोबाइल नंबर का उपयोग होगा। 
  • जब यह प्रोसेस पूरी हो जाए तो अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और आवेदन पूर्ण करना है। 
  • स्क्रीन पर आपको एक एप्लीकेशन नंबर दिखाई देगा उसे अपने पास सुरक्षित रख लीजिए।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad