हरियाणा स्प्रेयर मशीन सब्सिडी योजना 2023 - ऑनलाइन आवेदन, लाभ, पात्रता

By : Tractorbird News Published on : 13-Jul-2023
हरियाणा

भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहाँ की आधी से ज्यादा आबादी खेती करके जीवन यापन करती है। खेती से अच्छा उत्पादन लेने के लिए किसानों को खेती पर खर्च भी बहुत करना पड़ता है। आज के आधुनिक युग में महँगाई होने के कारण खर्चे भी बहुत हो गए है जिससे किसान खेती की जरूरत के हिसाब से इनपुट का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। 

किसानों की इसी अवस्था में सुधार लाने के लिए सरकार भी बहुत संघर्ष कर रही है। जिससे की किसानों को फ़ायद हो सके। सरकार समय समय पर नई योजनाओं के माध्यम से किसानों को सहायता प्रदान करती है। इसी कड़ी में चलते हुए हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए नयी हरियाणा बैटरी चालित स्प्रे पंप अनुदान योजना लॉन्च की है, जिसके लिए सरकार ने अब आवेदन मांगे है। 

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे। योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए लेख को अंत तक पढ़े। 

Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme

हरियाणा सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल ने Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme का आरंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत खरीफ फसल को ध्यान में रखते हुए अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि यंत्र बैटरी चलित स्प्रे पंप पर 50% या फिर ₹2500 जो भी 

इनमें से कम होगा उसकी अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। इस योजन का उद्देश्य किसानों को Battery Operated Spray Pump प्रदान करवाना है जिसकी मदद से किसान फसल में जरूरत के हिसाब से छिड़काव जैसे कार्य कर सकें। 

योजना का मुख्य उद्देश्य

Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में रहने वाले सभी अनुसूचित जाति के किसानों की आर्थिक रूप से सहायता करना है। यह आर्थिक रूप से सहायता किसानों को बैटरी चालित पंप खरीदने पर अनुदान देने के माध्यम से प्रदान की जाएगी। बैटरी से चलने वाला पंप खरीदने पर किसानों के समय की भी बचत होगी और उन्हें ज्यादा कठिनाइयों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना के लाभ 

  • इस योजना के माध्यम से किसानों को बैटरी चलित स्प्रे पंप पर सरकार द्वारा Subsidy के रूप में अनुदान दिया जायेगा जिससे की किसान इन पम्प की खरीदी आसानी से कर सकें। 
  • हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना का लाभ हरियाणा के अनुसूचित जाति के किसान ही उठा सकते हैं।
  • हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना 2023 के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे कि वह Spray Pump खरीद पाएंगे।
  • टरी से चलने वाली स्प्रे पंप की खरीदी से किसान समय पर फसल में रासायन और दवा का छिड़काव कर सकेंगे जिससे फसल अच्छी होगी और किसानों को फायदा होगा। 
  • अनुदान की राशि स्प्रे पंप की 50% रकम या फिर ₹2500 जो भी इसमें से कम होगी वह सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। 

योजना के लिए पात्रता क्या होगी 

  • इस योजन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति के किसानो को ही प्राप्त होगा। 
  • इस योजना का लाभ केवल वही किसान उठा सकते हैं जिन्होंने पिछले चार साल में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी योजना का लाभ ना लिया हो। 

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

योजना के लिए आवदेन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड का नंबर, फोन नंबर और बैंक खाता कॉपी होनी अनिवार्य है। आवेदन करने वाले किसान का मूल निवास प्रमाण-पत्र होना भी जरुरी है। 

हरियाणा बैटरी चालित स्प्रे पंप अनुदान योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया 

यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए आवदेन करना पड़ेगा, आवेदन प्रिक्रिया 

निचे दी गयी है :

  • योजना के लिए आवदेन करने के लिए आपको सबसे पहले हरियाणा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको बैटरी चलित स्प्रे पंप पर अनुदान हेतु आवेदन करें के लिंक को ढूंढ कर उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन करने के लिए स्कीम चुने का विक्लप दिखाई देगा। उसके निचे अप्लाई लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुल कर आएगी। इस पर आपको आवेदन फॉर्म दिखेगा। 
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आधार नंबर, जिले का नाम, गांव का नाम, मोबाइल नंबर, नाम, पता आदि भरकर सबमिट डीटेल्स के बटन पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार आपका आवेदन Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme में सफलतापूर्वक हो जाएगा।


Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts