मौसम अलर्ट : मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया है

By : Tractorbird News Published on : 11-Jul-2023
मौसम

देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश ज्यादातर इलाकों में आफत की तरह बरस रही है। पिछले दो-तीन दिनों से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है। आईएमडी के अनुसार, आगामी पांच दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 

इसके अलावा मंगलवार यानी आज भी दिल्ली में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। आलम यह है कि सड़कें झीले बनी हुई है, जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 

ये भी पढ़ें: मौसम में बदलाव को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा जारी किसानों के लिए सलाह

वहीं राजधानी में भी लगातार बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बहने लगी है। इसकी वजह से बाढ़ का खतरा भी बढ़ता नजर आ रहा है। पंजाब के कई भागों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और पंजाब से निकलने वाले दरियाओं में पानी के ओवरफ्लो के कारण कई इलाके पानी में डूब गए हैं। 

इस समय की बड़ी खबर सामने आई है जिसमें पता लगा है कि प्रशासन ने शनि गांव फिल्लौर के आस-पास गांवों मो साब तथा मियोंवाल को खाली करवा लिया है जबकि कुछ गांवों में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। 

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी हरियाणा और चंडीगढ़ के साथ- साथ दक्षिण- पूर्वी पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी के साथ- साथ अरब सागर से आ रही हवाओं के टकराने से मूसलाधार बारिश हो रही है। 

यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिससे बाढ़ प्रभावित इलाकों में हालात और खराब होने का खतरा लगातार बना हुआ है। वहीं, 13 जुलाई तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बनी रहेगी। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts