Weather alert - भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी अगले 5 दिनों के लिए बारिश की चेतावनी

By : Tractorbird News Published on : 21-Sep-2023
Weather

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले 5 दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। अनुमान के मुताबिक सक्रिय हुआ मानसून (monsoon) जाते-जाते कई जगहों पर भारी बारिश कर सकता है। हालांकि इस साल मानसून पहले से काफी कमजोर हो चुका है। अगस्त में भी देश में ना के बराबर बारिश हुई है और अब मानसून विदाई की ओर है। इससे कई जगहों पर भारी बारिश के बाद अब बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जा रही है और आगामी दिनों में इसमें और कमी आएगी। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई शुरू हो जाती है। इस साल मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की विदाई अक्टूबर में हो जाएगी। वहीं राजस्थान से सितंबर से मानसून की विदाई होनी शुरू हो जाती है। 

जलवायु परिवर्तन (Climate change) का प्रभाव मानसून पर भी देखने को मिल रहा है। इस बार मानसून अधिक दिनों तक ठहरा हुआ है और बीच-बीच में गेप करके सक्रिय हो रहा है। ऐसे में सितंबर में अगस्त माह के मुकाबले अधिक बारिश होने की उम्मीद की जा रही है। अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अगले पांच दिनों के मौसम के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट के पास उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल-उत्तरी ओडिशा तटों पर स्थित है और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए औसत समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है।

कई राज्यों में आगे 24 घंटों के दौरान बारिश होगी 

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक (According to Skymet Weather report) अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र और कच्छ, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, अंडमान और लक्षद्वीप, तेलंगाना के कुछ भागों और आंतरिक कर्नाटक में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू, कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़स, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश में बारिश संभव है।


Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts