बिहार बागवानी मिशन योजना: फलों के पौधे लगाने पर 50% अनुदान दे रही सरकार, जानिए संपूर्ण जानकारी

By : Tractorbird News Published on : 01-Sep-2023
बिहार

पारंपरिक खेती में अच्छा मुनाफा न होने के कारण किसान बागवानी की तरफ ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत सभी राज्यों में बागवानी की जाती है। इसलिए राज्य सरकारों के स्तर से भी किसानों की मदद की जाती है। 

अब बिहार सरकार ने किसानों की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। बागवानी करने वालों के लिए बिहार सरकार द्वारा राज्य में बिहार बागवानी मिशन योजना नाम से एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई जा रही है। इस योजना में बिहार में पहले से आम, केला और पपीता शामिल हैं। 

अब इसमें अमरूद को भी शामिल कर लिया गया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा अब किसानों को फलों की बागवानी करने पर 50% अनुदान राशि दी जाएगी। यहां आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे।

बिहार बागवानी मिशन योजना क्या है?

  • बिहार के सभी किसान मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत केला, लीची, आम, अमरूद इत्यादि फलों के पौधे लगाकर सरकार से 50% तक की अनुदान राशि प्राप्त कर सकते हैं।
  •  इस योजना के तहत बिहार में पहली बार 5 हेक्टेयर में अमरूद की खेती की जाएगी। 
  • इस योजना का लाभ ऐसे किसान उठा सकते हैं जिसके पास कम से कम 25 बीघा जमीन हो। 
  • बिहार बागवानी मिशन योजना में पहली बार अमरूद को जोड़ा गया है। अब बिहार के किसान उसकी खेती करके बागवानी को बढ़ावा देंगे इस योजना के तहत पहले से केला, आम और पपीता की खेती की जाती थी और अब अमरूद की भी होगी। 
  • बिहार में दो किस्मों की खेती की जाएगी जिसमें इलाहाबादी सफेदा और सरदार अमरूद शामिल है। किसानों को दोनों प्रजातियों के पौधे कृषि विभाग जुलाई तक उपलब्ध कराएगा।

ये भी पढ़ें: दमदार और अच्छी शक्ति के साथ आता है Sonalika DI 32 Baagban

इस योजना का मुख्य उद्देश्य 

योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को बागवानी के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत किसानों को सरकार द्वारा 50% अनुदान राशि प्राप्त होगी। बिहार बागवानी योजना के माध्यम से लोगों को घर पर रुकी हुई प्राकृतिक एवं स्वादिष्ट फल सब्जियां आदि प्राप्त होंगे। छत पर बागवानी करने से वृक्षारोपण के प्रति और अधिक कदम उठाएंगे। लोगों में हरियाली और पेड़ पौधों को रोपित करने का भाव उत्पन्न होगा।अगर कोई व्यक्ति छत पर फल सब्जी आदि उगाना चाहता है तो अनुदान की राशि से बागवानी करने में उसे कोई परेशानी नहीं आएगी। 

योजना के तहत खर्च होने वाली धनराशि

बिहार बागवानी मिशन योजना के तहत राज्य सरकार के अनुसार, 50% अनुदान के बाद प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये के प्रोजेक्ट पर तीन किस्तों में धनराशि खर्च होगी। पहले वर्ष में 60% तक धनराशि मिलेगी। यह 30,000 रुपये तक होगी। शेष धनराशि किसानों के खाते में भेज दी जाएगी।

 दूसरे साल में 10 हजार, तीसरे साल में भी 10 हजार रुपये ही सब्सिडी मिलेगी। बिहार बागवानी मिशन योजना के तहत 5 हेक्टेयर में आम का बाग लगाया जाना है। प्रति हेक्टेयर 100 पौधों पर 18 हजार रुपये खर्च होंगे। आम की प्रजाति में मालदाह, गुलाब खास, आम्रपाली, मल्लिका, बंबइया शामिल है।

इस योजना के तहत आने वाले शहर और फल की फसलें 

बिहार बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत आम, लीची, अमरूद, केला इत्यादि फलों को शामिल किया गया है। जो कि राज्य के पाँच जिले में शुरू की गई है जो की पटना के सदर, दानापुर, फुलवारी, समपत्चक हैं। 

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
  • नवीनतम जमीन की रसीद
  • जमीन का एलपीसी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर 
  • योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी - अब किसान बागवानी विभाग से भी ले सकते है लाखों रूपए की सहायता

बागवानी मिशन योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाना है। 
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर योजना की वेबसाइट का होम पेज खुल कर सामने आ जाएगा। 
  • होम पेज पर आपको बिहार बागवानी मिशन योजना के लिए आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है। 
  • जैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको योजना के तहत आवेदन करने के लिए Proceed पर क्लिक करना है। 
  • आपके सामने योजना में आवेदन हेतु आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इस आवेदन फॉर्म में सबसे पहले आपको आवेदक का नाम, पिता का नाम, जाति, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर, जन्म दिनांक आदि जानकारी देनी है। 
  • अब आपको अपने जरूरी कागजात अपलोड करना है। इसके बाद आपको पंजीकरण करें पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप पंजीकरण करें पर क्लिक करेंगे आपका पंजीकरण फार्म जमा हो जाएगा और आपको एक पंजीकरण संख्या प्रदान कर दी जाएगी।
  •  इस तरह अब आपका आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक स्वीकार हो जाएगा।


Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad