किसानों के लिए खुशखबरी - अब किसान बागवानी विभाग से भी ले सकते है लाखों रूपए की सहायता

By : Tractorbird News Published on : 24-May-2023
किसानों

हमारे देश में बागवानी करने वाले बहुत किसान है। बागवानी किसानों की मदद करने के लिए सरकार समय समय पर योजनाए चलाती रहती है। सरकार ने बिहार के लिए नयी योजना चलाई है। बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी अब सरकार किसानों को दे रही है तगड़ी सब्सिडी अगर आप भी बिहार के रहने वाले है तो इस योजना के लिए आवदेन कर सकते है। 

बिहार सरकार ने किसानों की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है जिससे उनको फायदा हो सके। इस योजना के तहत राज्य सरकार किसान को फ्री पौधे देगी, साथ ही किसानों को सरकार द्वारा मोटी सब्सिड़ी भी प्रदान की जाएगी। जिससे किसान बागबानी की तरफ अग्रसर हो इसका लाभ प्राप्त कर सके। 

इस योजना के तहत कितना लाभ प्राप्त होगा 

इस योजना के तहत बागवानी लगाने वाले किसानों को अनुदान दिया जायेगा। बिहार सरकार के अधिकारियों का कहना है कि नालंदा जिले में प्राइवेट जमीन पर 15 हेक्टेयर में आम का बगीचा कोई किसान लगाता है तो उसे फ्री पौधे दिए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: जैविक खेती करने वाले किसानों को मिलेंगे हर माह 900 रुपए जल्द करें आवेदन

सघन बागवानी मिशन के तहत 10 हेक्टेयर में आम का बगीचा लगाने का टारगेट तय किया गया है, एक किसान 8 कट्ठा और अधिक से अधिक एक हेक्टेयर में पौधे लगा सकते हैं। इस योजना के तहत 5 हेक्टेयर में अमरूद और 5 हेक्टेयर में केला और बागवानी लगाने वाले किसानोें को भी दिया जायेगा अनुदान । 

कैसे किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है? 

अगर कोई किसान इस योजन का लाभ उठाना चाहता है तो उनको ऑनलाइन आवदेन करना होगा। इस योजना में "पहले आओ-पहले पाओ" के आधार पर चयन होगा यानि योजना के तहत जो पहले आवेदन करेगा उसे ही योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसानों को उद्यान विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

राज्य सरकार द्वारा कितनी सब्सिड़ी इस योजना के लिए दी जाएगी 

राज्य सरकार के अनुसार, 50 प्रतिशत Subsidy के बाद प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये के प्रोजेक्ट पर तीन किस्तों में धनराशि खर्च होगी

पहले वर्ष में 60 प्रतिशत तक धनराशि मिलेगी, यह 30,000 रुपये तक होगी, एक हेक्टेयर में लगाए जाने वाले 400 पौधों की कीमत 29,000 रुपये होगी, शेष धनराशि किसान के खाते में भेज दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें: देश में उर्वरकों के डायवर्जन और कालाबाजारी को रोकने के लिए उर्वरक विभाग ने चौतरफा कदम उठाए

दूसरे साल में 10 हजार, तीसरे साल में भी 10 हजार रुपये की Subsidy मिलेगी, हालांकि इस दौरान पौधों का स्वस्थ्य रहना जरूरी है, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत 5 हेक्टेयर में आम का बाग लगाया जाना है, प्रति हेक्टेयर 100 पौधों पर 18 हजार रुपये खर्च होंगे,आम की प्रजाति में मालदाह, गुलाब खास, आम्रपाली, मल्लिका, बंबइया इस प्रकार की वेराइटी शामिल है। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad