सरकार दे रही सोलर पंप पर 60 प्रतिशत की सब्सिडी जल्द करें आवेदन

By : Tractorbird News Published on : 08-Oct-2024
सरकार

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम योजना) का उद्देश्य देश में अधिक से अधिक किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करना है। 

सोलर पम्प खरीदने पर किसानों को योजना के तहत सब्सिडी दी जाती है। 

इस कड़ी में, उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को सब्सिडी सोलर पंप देने के लिए फिर से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दरअसल राज्य में किसानों को सिंचाई के लिए सोलर उपलब्ध कराने के लिए इस साल यानि की वर्ष 2024-25 में पहले भी आवेदन माँगे जा चुके हैं। 

इसके बाद एक बार फिर से सरकार ने किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराने के लिए आवेदन माँगे हैं। 

राज्य के किसान 2 HP से लेकर 10 HP तक के सोलर पंप पर अनुदान के लिये आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा एलान 10 परसेंट खर्च पर खेतों में लगेंगे सोलर पंप जल्द करे आवेदन

सोलर पंप पर कितनी मिलेगी सब्सिड़ी ?

  • 2 HP से 10 HP तक के सोलर पम्प पर उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान दे रही है। 
  • 2 एचपी डीसी और एसी सरफेस पंप खरीदने के लिए किसान केवल 63,686 रुपये दे सकते हैं, क्योंकि सरकार ने 1,71,716 रुपये का भुगतान किया है, साथ ही, 2 HP DC और AC सबमर्सिबल पंप की सरकारी लागत 1,74,541 रुपये और 1,74,073 रुपये है, जिससे किसान 64,816 रुपये और 64,629 रुपये देकर उन्हें खरीद सकते हैं।
  • 3 HP DC और AC सबमर्सिबल पंप की कीमत 2,32,721 रुपये है, जबकि किसानों को मात्र 88,088 रुपये और 87,178 रुपये देने होंगे। 
  • इसके अलावा, किसानों को 5 HP सबमर्सिबल पंप के लिए अनुदान के बाद सिर्फ 1,25,999 रुपये, 7.5 HP सबमर्सिबल पंप के लिए अनुदान के बाद 1,72,638 रुपये और 10 HP सबमर्सिबल पंप के लिए अनुदान के बाद 2,86,164 रुपये देने होंगे।
  • राज्य के किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप खरीदने के लिए कुछ टोकन पैसे देने की आवश्यकता होगी, जिससे सिर्फ वे किसान आवेदन करें जो सोलर पंप को अनुदान पर खरीदना चाहते हैं। 
  • किसानों को "पहले आओ-पहले पाओ" के सिद्धांत पर 110 प्रतिशत तक जनपद की लक्ष्य सीमा से बुक करना होगा। 
  • किसानों को इसके लिए एक ऑनलाइन बुकिंग के साथ 5,000 रुपये की टोकन मनी जमा करनी होगी।

योजना का लाभ लेन के लिए आवेदन कहां करें ?

किसानों को योजना का लाभ उठाने के लिए agriculture.up.gov.in नामक विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। 

agriculture.up.gov.in पर विभागीय वेबसाइट पर जाकर "अनुदान पर सोलर पंप बुकिंग करें" और लिंक पर क्लिक करें। 

किसान योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने ब्लॉक या जनपद के कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad