जानें आने वाले दिन में मेरठ जनपद का मौसम कैसा रहेगा क्या सावधानियाँ बरतें किसान

By : Tractorbird News Published on : 13-Jan-2023
जानें

कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अनुमानुसार मेरठ जनपद में हल्की वर्षा की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 15.0 से 19.0 व 4.0 से 9.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 

इस दौरान पूर्वाह्न 7.21 को सापेक्षिक आर्द्रता 60 से 75 तथा दोपहर बाद अपराह्न 2.21 को 35 से 45 प्रतिशत रहेगी। हवा 6.0-11.0 किमी/घंटे की गति से चलने का अनुमान है। 

ईआरएफएस उत्पादों के मुताबिक 13-19 जनवरी 2023 में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक, न्यूनतम तापमान सामान्य और वर्षा सामान्य से कम हो सकती है। 

सब्जियों में कीट, घुन और रोगों की निगरानी करें। मौसमी सब्जियों में खरपतवार हटाने के लिए इंटरकल्चरल ऑपरेशन की सलाह दी जाती है। उर्वरक की बची हुई मात्रा का प्रयोग 15-25 दिन पुरानी फसल में करना चाहिए।

फसल व बागवानी संबंधित महत्त्व सलाह

  • गेहूं में 40 किलोग्राम नाइट्रो जन की दूसरी टॉपड्रेसिंग करें। 
  • ग्रीष्म कालीन लौकी की फसल हेतु लौकी की प्रजाति पूसा हयड्रिड -3, एवं नरेन्द्रे रश्मि की बोआई करें।
  • मटर में पाउडरी मिल्डिव जिसमें पत्ती, तने, फलियों पर सफेद पाउडर फैल जाता है। उसकी रोकथाम के लिए प्रतिहेक्टेयर घुलनशील गंधक 3 किलोग्राम या टीयाडिमेफोल 25 डब्ल्यू पी 400 ग्राम, 800 लीटर पानी में घोलकर 10 से 20 दिन के अंतराल पर छिड़काव करें।

ये भी पढ़ें: हरियाणा के गन्ना किसानों ने समर्थन मूल्य को लेकर आंदोलन तेज

पशु संबंधित महत्वपूर्ण सलाह

  • पशुओं को खुरपका एवं मुंहपका रोग से बचाने व रोकथाम के लिए टीका अवश्य लगवादें। इस रोग से ग्रसित पशुओं के घाव को पोटेशियमपरमैग्नेट से धोएं। 
  • दो टीको के बीच 15 से 20 दिन का अंतराल जरूर रखें। 
  • नवजात बच्चों को खीस अवश्य दें। 
  • सभी पशुओं को पेट में कीड़ा मारने की दवाई पिलाऐं। 
  • स्वच्छ दूध उत्पादन हेतु पशु, स्वयं एवं दूध के बर्तन आदि की सफाई का विशेष ध्यान रखें। 
  • पशुओं को ठंड से बचाएं। 
  • पशुओं को हरे-चारे के साथ दाना भी पर्याप्त मात्रा में खिलाएं।
  • पेट में कीड़ों को मारने की दवाई दे।
  • मुर्गीखाने में 14 से 16 घंटे प्रकाश उपलब्ध कराएं। ध्यान रखें मुर्गीखाने में प्रतिमुर्गी के लिए 3 वर्गमीटर स्थान उपलब्ध करें। 
  • बिछावन को नियमित रूप से उलटपलट करें।
  • चूजों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त गर्मी की व्यवस्था करें।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad