पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया

By : Tractorbird News Published on : 04-May-2023
पीएम

जैसा की हम सब जानते है हमारे देश की आधी से ज्यादा आबादी खेती करके जीवन निर्वाह करती है। आज के युग में खेती करने के लिए ट्रैक्टर होना बहुत आवश्यक है। लेकिन हमारे देश में कई किसान ऐसे हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते वह ट्रैक्टर नहीं खरीद पाते हैं। 

इसके लिए या तो किसान किराये पर ट्रैक्टर लेते है नहीं तो बैलों से खेत की जुताई करते है जिसमे बहुत समय लगता है। किसानो की इसी समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान ट्रैक्टर योजना ले कर आई है। इस पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत सरकार किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 50% सब्सिडी मुहैया करेगी। 

देश में किसानों को खेती के लिए कई तरह की मशीनों और उपकरणों की भी जरूरत पड़ती है। ऐसे में किसानों की मदद के लिए सरकार ट्रैक्टर खरीदने पर भारी सब्सिडी प्रदान कर रही है। यह सब्सिडी ‘प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना’ (PM Kisan Tractor Yojana) के तहत दी जा रही है। 

ये भी पढ़ें: भारतीय राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के 19वें दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ाई

पीएम ट्रैक्टर योजना 2023

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ट्रैक्टर हर किसान की बुनियादी जरूरत होती है। पीएम किसान ट्रैक्टर योजना समय-समय पर ट्रैक्टर पर सब्सिडी प्रदान करके खेती को आसान बनाने में मदद करती रहती है। पीएम किसान ट्रैक्टर योजना आवेदन पत्र अगर आमंत्रित किए जाते हैं तो ट्रैक्टर खरीदने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 50% का भुगतान किया जा सकता है। 

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना क्या है?

यह सरकार की एक ट्रैक्टर सब्सिडी योजना है जिसके तहत अगर कोई किसान ट्रैक्टर खरीदना चाहता है तो वह ट्रैक्टर की खरीदी पर भारी सब्सिडी प्राप्त करके अपने पेसे बचा सकता है।

पीएम ट्रैक्टर योजना के लिए पात्रता क्या है?

किसान भाइयों अगर आप इस योजना के माध्यम से ट्रैक्टर खरीदना चाहते है। तो इसके लिए पात्रता मापदंड निम्नलिखित है:

  • सबसे पहले किसान ने कभी कोई ट्रैक्टर ना खरीदा हो। 
  • पीएम ट्रैक्टर योजना छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए है
  • किसान के पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।
  • योजना के तहत केवल एकबार ही योजना का लाभ लिया जा सकता है।
  • एक परिवार का केवल एक व्यक्ति ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
  • किसान इस योजना के तहत केवल एक ही ट्रेक्टर सब्सिडी पर खरीदने के लिए पात्र है।

ये भी पढ़ें: इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके किसान को मिलेगा उनकी समस्या का समाधान

पीएम ट्रैक्टर योजना के लिए करने के आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

आधार कार्ड, राशन कार्ड, जमीन की नकल, मोबाईल नंबर, पासपोर्ट साइज़ फोटो, निवास प्रमाण, आय प्रमाण, पेन कार्ड, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad