PM Kisan Yojna : प्रधानमंत्री आज राजस्थान के सीकर से पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी करेंगे, साथ ही होगा सल्फर लेपित यूरिया का शुभारंभ

By : Tractorbird News Published on : 27-Jul-2023
PM

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल राजस्थान के सीकर में कई पहलों का शुभारंभ करने और पीएम-किसान योजना की 14वीं किस्त जारी करने के अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।

इस अवसर पर कौन - कौन से नेता उपस्थित रहेंगे 

समें केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री मनसुख मांडविया, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में सचिव श्री मनोज आहूजा, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में सचिव श्री रजत कुमार मिश्र तथा स्थानीय सांसदों व विधायकों सहित कई सम्मानित गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहेंगी।

इसके अलावा इस कार्यक्रम में राजस्थान और देशभर से लगभग दो करोड़ किसान, जिससे यह सही अर्थों में एक स्मरणीय सभा बन जाएगी। विशेष रूप से, इसमें देशभर से 732 कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीके), 75 आईसीएआर संस्थान, 75 राज्य कृषि विश्वविद्यालय, 600 पीएम किसान समृद्धि केन्द्र, 50,000 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और चार लाख सामान्य सेवा केन्द्र (सीएससी) भाग लेंगे। 

प्रधानमंत्री बटन पर क्लिक करके जारी करेंगे 14वीं किस्त 

आज राजस्थान के सीकर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज 14वीं किस्त जारी करेंगे। 14वीं किस्त में, कुल 8.5 करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री द्वारा एक बटन पर क्लिक करके जारी किए गए लगभग 17,000 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। 

इस योजना की शुरुआत के बाद से लाभार्थियों को हस्तांतरित की गई कुल राशि 2.59 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाने की उम्मीद है। यह वित्तीय सहायता किसानों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में सहायता करेगी और उनके समग्र कल्याण में योगदान देगी।

इस कार्यक्रम में निम्नलिखित प्रमुख पहलों को कार्यान्वित किया जाएगा 

  • इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केन्द्रों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 
  • इस कार्यक्रम में सल्फर लेपित यूरिया (यूरिया गोल्ड) का शुभारंभ किया जायेगा। 
  • इस कार्यक्रम मेंओएनडीसी पर शामिल 1,600 एफपीओ का शुभारंभ किया जायेगा। 
  • इस कार्यक्रम में कॉलेजों का उद्घाटन और 7 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया जायेगा। 
  • इस कार्यक्रम में 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों और एक केन्द्रीय विद्यालय का उद्घाटन होगा। 

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा विभिन्न पहलों का शुभारंभ कृषि को बढ़ावा देने, किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र के सतत विकास को सुनिश्चित करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। जिससे की किसानों के साथ- साथ राष्ट्र का विकास होगा। 



Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad