वर्मीकंपोस्‍ट बनाने के लिए राजस्‍थान सरकार देती है 50 हजार रुपये की सब्सिडी, जानिए सम्पूर्ण जानकारी

By : Tractorbird Published on : 01-May-2025
वर्मीकंपोस्‍ट

देश में ऑर्गेनिक खेती का महत्व लगातार बढ़ रहा है, जिससे किसानों और आम जनता के बीच जैविक खाद के प्रति जागरूकता भी तेजी से बढ़ी है। 

इसी कड़ी में राजस्थान सरकार वर्मी कम्पोस्ट यूनिट योजना चला रही है, जिसका उद्देश्य किसानों को रासायनिक उर्वरकों की जगह जैविक खाद की ओर प्रोत्साहित करना है। 

इस योजना के तहत किसानों को वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने पर सब्सिडी और तकनीकी सहयोग दिया जाता है।

योजना का उद्देश्य

  • इस योजना का मुख्य मकसद किसानों को कम लागत में जैविक खाद उपलब्ध कराना, उनकी आमदनी बढ़ाना और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है। 
  • वर्मी कम्पोस्ट एक प्रकार की जैविक खाद है, जिसे गोबर और केंचुओं की मदद से तैयार किया जाता है। यह खाद मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण में सहायक है।

सब्सिडी की प्रक्रिया

  • इस योजना के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट यूनिट स्थापित करने वाले किसानों को अधिकतम 50,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है। 
  • यूनिट तैयार होने के बाद एक समिति द्वारा उसका निरीक्षण किया जाता है। सत्यापन पूरा होने पर सब्सिडी की राशि सीधे किसान के बैंक खाते में भेज दी जाती है।

ये भी पढ़ें: वर्मीकम्पोस्ट बनाने की विधि क्या है ?

सब्सिडी की श्रेणियाँ

- RCC वर्मी यूनिट: 30 फीट × 8 फीट × 2.5 फीट आकार के बेड पर यूनिट लागत का 50%, अधिकतम ₹50,000 की सब्सिडी दी जाती है।

- HDPE वर्मी बेड यूनिट: 12 फीट × 4 फीट × 2 फीट आकार के बेड पर अधिकतम ₹8,000 की सब्सिडी मिलती है।

पात्रता और जरूरी दस्तावेज

- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो।

- किसान के पास न्यूनतम 4 हेक्टेयर भूमि हो जिस पर बागवानी की जा सके।

- पशुधन, पानी और कृषि अपशिष्ट (ऑर्गेनिक फॉसिल्स) होना चाहिए।

- आवश्यक दस्तावेज: आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट।

आवेदन की प्रक्रिया

1. वेबसाइट (https://rajkisan.rajasthan.gov.in) पर जाएं।

2. रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और ‘सिटीजन’ विकल्प चुनें।

3. जन आधार या गूगल आईडी से लॉगिन करें।

4. ओटीपी वेरिफिकेशन करके SSO ID बनाएं और लॉगिन करें।

5. RAJ-KISAN ऑप्शन में जाकर एप्लिकेशन एंट्री रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।

6. जन आधार या भामाशाह ID दर्ज करें, योजना चुनें और सभी जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 

7. आवेदन सबमिट करें।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts