हरी खाद हेतु मूंग और ढैंचा बीज पर सब्सिडी पाने के लिए करें आवेदन

By : Tractorbird News Published on : 16-Apr-2025
हरी

हरियाणा सरकार मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने और भूमि स्वास्थ्य में सुधार लाने के उद्देश्य से किसानों को हरी खाद की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके तहत गर्मियों में ढैंचा और मूंग की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। 

इसके लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को बीज पर आकर्षक अनुदान दिया जा रहा है, जिससे किसान कम लागत में इस खेती को अपना सकें। 

किसान अग्रहारी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों से बीज प्राप्त कर सकते हैं।

योजना के तहत किसान को ढैंचा बीज पर अधिकतम 10 एकड़ तक 80% अनुदान और मूंग बीज पर 5 एकड़ तक 75% अनुदान मिलेगा। 

बीज प्राप्त करते समय किसान को आधार कार्ड, वोटर कार्ड दिखाना होगा और ढैंचा के लिए 20%, मूंग के लिए 25% राशि का अंशदान करना होगा। आवेदन करने के लिए किसान [agriharyana.gov.in](http://agriharyana.gov.in) पर जा सकते हैं। 

हरी खाद के लाभ

  • हरी खाद के रूप में ढैंचा या मूंग लगाने से मिट्टी को 16 से अधिक पोषक तत्व मिलते हैं, जैसे नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, जिंक, तांबा, आदि। 
  • यह जैविक पदार्थों की पूर्ति करता है और भूमि की भौतिक बनावट को सुधारता है। मूंग के पौधों में जैविक नाइट्रोजन स्थिरीकरण की क्षमता होती है, जिससे धान की अगली फसल के लिए यूरिया की जरूरत भी कम हो जाती है। 
  • हरी खाद मिट्टी में हार्मोन और विटामिन भी बढ़ाती है, जिससे फसलें अधिक उपजाऊ होती हैं और भूमि की दीर्घकालिक उत्पादकता बनी रहती है।

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी सोलर पंप पर सरकार देगी 75% सब्सिडी, 21 अप्रैल से पहले करें आवेदन

हरी खाद के लिए ढैंचा और मूंग की बुआई का समय

  • किसान मई महीने में ढैंचा और मूंग की बुआई कर सकते हैं। गेहूं की कटाई के बाद जब खेत खाली होते हैं, तब इनकी बुआई उपयुक्त होती है। प्रति एकड़ 10 किलो बीज पर्याप्त है। 
  • जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में यह फसलें पलटाई के लिए तैयार हो जाती हैं। 
  • जब पौधे 2 से 2.5 फीट ऊँचाई तक पहुँचें, तो उन्हें मिट्टी में पलटा देना चाहिए। इसके 2-3 दिन बाद किसान धान की रोपाई कर सकते हैं।

अनुदान पर बीज लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • गर्मी के मौसम में मूंग और ढैंचा की बुआई के लिए सब्सिडी पर बीज प्राप्त करने हेतु किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है। 
  • यह आवेदन किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट [agriharyana.gov.in](http://agriharyana.gov.in) पर जाकर कर सकते हैं। 
  • बीज प्राप्त करते समय हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों पर किसान को आधार कार्ड और वोटर कार्ड प्रस्तुत करना होगा। 
  • इसके साथ ही, ढैंचा बीज के लिए किसानों को 20 प्रतिशत तथा मूंग बीज के लिए 25 प्रतिशत लागत राशि का भुगतान करना पड़ेगा। 
  • योजना से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर कॉल कर सकते हैं या अपने नजदीकी ब्लॉक या जिला कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts