किसानों के लिए खुशखबरी खेत में तालाब व कुआं बनवाने पर सरकार देगी 80-100 प्रतिशत सब्सिडी

By : Tractorbird News Published on : 17-Jul-2024
किसानों

सरकार समय-समय पर किसानों के फायदे के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाती है, ताकि किसानों को मदद मिल सकें। sarkaar की और से अनुदान और सब्सिड़ी के माध्यम से किसानों को लाभ प्राप्त होता है। 

केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर किसानों को लाभ देती है। वर्तमान में देश में खरीफ फसलों का सीजन चल रहा है। 

मानसूनी बारिश की तेजी के साथ खरीफ फसलों की बुवाई भी तेज हुई है। खरीफ सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं थी, इसलिए राज्य सरकार ने किसानों को वर्षा जल का संचय करने के लिए खेत में तालाब और कुआं बनाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। 

इस योजना के तहत किसानों को 80 से 100 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। अगर आप किसान है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आवेदन कर सकते है। 

योजना के तहत कितनी मिलगी सब्सिड़ी ?

  • राज्य सरकार की ओर से हर खेत तक सिंचाई का पानी के तहत निजी भूमि पर सिंचाई के लिए कुएं का निर्माण कराने पर 80 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। 
  • वहीं सामुदायिक जमीन पर सिंचाई के लिए कुआं बनवाने पर 100 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। 
  • इसके अलावा निजी भूमि पर जल संचयन के लिए तालाब और फार्म पौंड के निर्माण के लिए 90 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। 

क्या होगा कुआं व तालाब क्या आकार ?

  • योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को अपनी निजी भूमि यानी खेत पर 10 फीट व्यास और 30 फीट गहराई वाला कुआं बनाना होगा। 
  • वहीं, सामुदायिक या सरकारी जमीन पर 15 फीट व्यास और 30 फीट गहराई वाला कुआं बनाया जाएगा। 
  • इसके अलावा, निजी जमीन पर जल संचयन के लिए (150’X66’X10’) आकार का तालाब बनाया जाएगा। इसी प्रकार, फार्म पौंड (100’X66’X10’) आकार का निर्माण भी किया जाएगा।

किस राज्य के किसान कर सकते है आवेदन ?

  • बिहार सरकार राज्य के किसानों को अपने खेत में कुआं, तालाब और फार्म पौंड बनाने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है। 
  • यह योजना बिहार के 9 जिलों के लिए लागू की गई है। इस योजना का लाभ पटना, रोहतास, जमुई, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, बक्सर और कैमूर के किसान उठा सकते हैं। 
  • फिलहाल, अन्य जिलों के किसान इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts