खुशखबरी: योगी सरकार द्वारा ड्रोन आदि सहायक कृषि उपकरणों पर भारी छूट
By : Tractorbird News Published on : 09-Dec-2024
किसानों की आमदनी को दोगुना करने के उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर से कोई ना कोई कल्याणकारी योजना जारी करती रहती हैं।
अब इसी कड़ी में कृषि संबंधी कार्यों को आसान बनाने के लिए सरकार की तरफ से आवश्यक कृषि यंत्रों पर भारी छूट प्रदान की जा रही है।
इसके अंतर्गत कृषि ड्रोन से लगाकर अन्य विभिन्न कृषि उपकरणों पर सब्सिड़ी मुहैय्या कराई जा रही है।
जानिए किस मिशन के तहत मिलेगी छूट ?
- उत्तर प्रदेश में खेती किसानी को सुगम बनाने और फसलों की देखरेख करने के लिए कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है।
- विशेष रूप से कृषकों के लिए इन यंत्रों को खरीदना काफी कठिन होता है। परंतु, अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब किसानों को कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिससे वो अपनी आवश्यकता संबंधी यंत्र खरीद सकते हैं।
- दरअसल, कृषि विभाग की तरफ से चलाए जा रहे मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन और फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत यह अनुदान दिया जा रहा है।
योजना का लाभ लेने हेतु अंतिम तिथि
- कृषि विभाग के द्वारा ये अनुदान रक्षा उपकरण, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्र, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग और फार्म मशीनरी की स्थापना के लिए प्रदान किया जा रहा है।
- किसान अपनी आवश्यकता के अनुरूप यंत्र को खरीदने के लिए 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का फायदा भी उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 25 नवम्बर से शुरू होगा ड्रोन पायलट लाइसेंस प्रशिक्षण जल्द करें आवेदन
कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए कौन-सी शर्तें हैं ?
- कृषि यंत्रों पर अनुदान पाने के लिए कुछ आवश्यक शर्तें भी निर्धारित की गई हैं, जिसके अंतर्गत 10 हजार से ज्यादा अनुदान वाले कृषि यंत्रों का आवेदन करने के लिए एक वित्तीय वर्ष में किन्हीं दो यंत्रों के लिए ही सब्सिड़ी प्रदान की जा सकेगी।
- इसमें कृषि यंत्र के भाव का अधिकतम 50% प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।
- इसके साथ ही फार्म मशीनरी बैंक परियोजना के अंतर्गत दस लाख रुपये तक कस्टम हायरिंग सेंटर परियोजना पर अधिकतम 80% फीसद तक सब्सिड़ी की व्यवस्था है।
कृषि ड्रोन आदि सहायक उपकरणों पर अनुदान प्रक्रिया
- कृषि ड्रोन और उनके सहायक यंत्रों के मूल्य का 50% फीसद या अधिकतम पाँच लाख रुपये तक अनुदान दिया जाएगा।
- एफ़पीओ और कृषि ड्रोन और उनके सहायक उपकरणों के क्रय पर यंत्रों के मूल्य का 40 फीसद या अधिकतम चार लाख रुपये और दस हजार से एक लाख रुपये तक अनुदान के कृषि यंत्रों की बुकिंग धनराशि के लिए पांच हजार रुपये तक होगी।
योजना संबंधी अधिक जानकारी हांसिल करने हेतु संपर्क सूत्र
- कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए agriculture.up.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके साथ ही किसान अपना आवेदन भी प्रदान कर सकते हैं।
- वहीं, कृषि ड्रोन एवं कस्टम हायरिंग सेंटर की बुकिंग-आवेदन कृषि विभाग के दर्शन पोर्टल की वेबसाइट agridarshan.up.gov,in पर की जा सकती है।