रेज्ड बेड प्लांटर से मुंग की बुवाई करने पर मिलेगी 40,000 रुपए की सब्सिडी

By : Tractorbird News Published on : 04-May-2024
रेज्ड

किसान भाइयों जैसे की आप जानते ही हो रबी की फसलों की लगभग कटाई हो चुकी है। इस समय खेत खाली है किसान रबी की फसल की बुवाई के लिए भूमि की तैयारी कर रहे है। 

धान की फसल की बुवाई के लिए अभी समय है इसलिए कई किसान इस बीच मुंग की फसल की बुवाई कर रहे है। मुंग की बुवाई के लिए कई तरीके अपनाते है जिससे की वे आसानी से मुंग की अच्छी उपज प्राप्त कर सके। 

आज कर मुंग की बुवाई के लिए रेज्ड बेड विधि (raised bed method) बहुत प्रचलित है इसको आपने कर किसान अच्छी फसल तैयार कर सकते है। 

खास बात ये है की इस विधि के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीन पर किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है। 

यहां हम आपको इस सब्सिडी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

रेज्ड बेड विधि से मुंग की बुवाई करने पर होगा अच्छा लाभ 

  • आपकी जानकरी के लिए बात दे की इस विधि से मुंग की बुवाई करने के लिए रेज्ड बेड प्लांटर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। 
  • इस विधि से बुआई करने पर किसानों का मजदूरी का खर्च भी काम होता है क्योंकि यहां पर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है जिससे की समय पर बुवाई का भी कार्य पूरा हो जाता है। 
  • Raised Bed Planter Machine क्यारियों बनाकर बीजो की बुवाई करती है जिससे की किसानों के समय की भी बचत होती है। 
  • इस विधि में खाद और बीज की बुवाई भी एक साथ होती है। उर्वरक बीज के नीचे गिरता है जिससे की खरपतवारों को खाद नहीं मिल पाता है जिससे खरपतवार नियंत्रण पर लगने वाला खर्च भी बच जाता है। 
  • अब किसानों को इस मशीन की खरीदी पर सरकार सब्सिड़ी भी देगी।

रेज्ड बेड प्लांटर मशीन की खरीद पर कितनी मिलेगी सब्सिडी ?

  • किसानों की सहायता करने के लिए सरकार ने घोषणा की है की रेज्ड बेड प्लांटर मशीन लेने 
  • पर किसानों को सब्सिडी दे जाएगी। राज्य सरकार की ओर से किसानों को रेज्ड बेड प्लांटर मशीन (Raised Bed Planter Machine) की खरीद पर अधिकतम 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। 
  • इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 35 एचपी से अधिक ट्रैक्टर चलित रेज्ड बेड प्लांटर मशीन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी (अधिकतम 40,000 रुपये) दी जाएगी। 
  • जबकि आम किसानों को 40 प्रतिशत, यानी 32,00 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: शुगरकेन कटर प्लांटर पर मिलेगी 40 प्रतिशत सब्सिडी, जानें सम्पूर्ण जानकारी

रेज्ड बेड प्लांटर की कीमत क्या है? 

रेज्ड बेड प्लांटर की कीमत लगभग 80,000 रुपए से लेकर 1,00,000 रुपए तक होती है। इस पर राज्य सरकार की और से 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। 

किसान इस मशीन को बहुत कम कीमत में खरीद सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पात्र किसान ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

रेज्ड बेड प्लांटर सब्सिड़ी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • पेन कार्ड 
  • बैंक खाता विवरण
  • बैंक खाता विवरण
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • खेत की जमीन के कागज
  • आवेदक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • ट्रैक्टर की आरसी 

रेज्ड बेड प्लांटर पर सब्सिड़ी पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया 

  • इस योजना के लिए केवल बिहार राज्य के किसान ही आवेदन कर सकते है। बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्रीकरण योजना में आवेदन करके सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। 
  • योजना से जुड़े आधिकारिक वेबसाइट, www.farmech.bih.nic.in, पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको फार्मर एप्लीकेशन पर जाकर सब्सिडी के लिए आवेदन करना होगा ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • लेकिन कृषि यंत्रीकरण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले आपको बिहार कृषि विभाग के DBT पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • बाद में आप कृषि यंत्र सब्सिडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। किसान भाई अपने प्रखंड कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक (अभियंत्रण) या जिला कृषि पदाधिकारी से आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी ले सकते हैं।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad