मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 2023 क्या है, किसान कैसे इस योजना का फायदा उठा सकते है?

By : Tractorbird News Published on : 22-Feb-2023
मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य के किसानों के हित के लिए शुरू किया गया है। यह उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए एक बहुत ही लाभकारी योजना है। देखा जाये तो अभी के समय में पेट्रोल और डीजल का दाम बहुत अधिक बढ़ चूका है जिसके कारण किसान अपने खेतों में पेट्रोल और डीजल इंजन वाले संसाधन का इस्तेमाल करके अधिक लाभ नहीं कमा सकता।

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना क्या है (Solar Pump Yojana UP), इसके लाभ, मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस एवं इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents) आदि के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना क्या है?

सोलर पंप योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 14 मार्च 2016 में शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को 2 से 3 हॉर्स पावर के सोलर पंप पर 70% सब्सिडी एवं 5 हॉर्स पावर सोलर पंप पर 40% तक सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना से किसानो की सिंचाई व्यवस्था में काफी बदलाव आयेगा और किसान अधिक खर्च से बचेंगे। 

ये भी पढ़ें: कृषि उपकरण खरीदने पर सरकार दे रही 50% की सब्सिडी

इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप को उत्तर प्रदेश के 10,000 गावों में स्थापित करने की योजना है। इससे एक सोलर पंप से कई किसानों की सिंचाई समस्याओं का समाधान होगा और उन्हें इसका लाभ प्राप्त होगा। इसके आलावा राज्य सरकार ने कम ऊर्जा वाले LED Bulbs, Tubelights, एवं Fans आदि को बहुत कम कीमतों में उपलब्ध कराया है। यदि आप भी UP सोलर पंप योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस पोस्ट में बताये गए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। 

प्रधानमंत्री सोलर पंप योजना के लाभ

  • मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में राज्य के किसानों को 24 घंटे सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। 
  • सरकार द्वारा किसानों को पंप सेट के साथ साथ स्मार्ट किट भी दी जाएगी। 
  • किसान इन सोलर पंपों को मोबाइल की मदद से भी चला या बंद कर सकते है। 
  • इस योजना के जरिये उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई में आने वाली समस्याओं का समाधान मिलेगा और वह अधिक फसल पैदा कर अधिक लाभ कमा पाएंगे। 
  • एक सोलर पंप से कई किसानों को लाभ मिलेगा और वह अच्छे से सिंचाई कर पाएंगे। 
  • इस सोलर पंप से अन्य पंप के मुकाबले 35% कम बिजली की खपत होगी। 

UP Solar Pump Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आवेदक का पहचान पत्र 
  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • भूमि के कागजात 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)

ये भी पढ़ें: किसानों को 3000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी

UP सोलर पंप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Registration)

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आप प्रधानमंत्री सोलर पंप योजना (UP Solar Pump Yojana) का लाभ उठाना चाहते है तो आप यूपी सोलर पंप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको बस निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना है। 

  • सोलर पंप योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा पर जाना है। 
  • यहाँ आपको इसके होमपेज में सोलर पंप योजना का लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म (Registration Form) खुल जायेगा। 
  • आपको इसमें पूछे गए सभी जानकारियों को ध्यान से भर लेना है।
  • इसके बाद नीचे Submit के बटन पर क्लिक कर दें। 
  • इस प्रकार आप यूपी सोलर पंप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार की इस योजना से किसान सस्ती दर पर बीज खरीद पाएंगे

उत्तर प्रदेश सोलर पंप योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप किसी कारणवश यूपी सोलर पंप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में अषक्षम है तो आप UP Solar Pump Yojana ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है, आप निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है। 

  • सोलर पंप योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आपको कृषि कार्यालय जाना होगा। 
  • वहां से आपको सोलर पंप योजना का आवेदन फॉर्म ले लेना है। 
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म (Registration Form) में पूछे गए सभी जानकारियों को भर लेना है। 
  • अब सभी जरुरी दस्तावेजों (Documents) को इसमें अटैच कर देना है। 
  • इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को कृषि कार्यालय में जमा कर देना है। 
  • अब यहाँ से आपका मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के लिए आवेदन कर दिया जायेगा।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts