सूक्ष्म सिंचाई और मखाना की खेती के लिए मिलेगी 80% सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

By : Tractorbird News Published on : 28-Nov-2024
सूक्ष्म

सरकार किसानों की सहायता के लिए कई योजनाएं शुरू करती रहती है, ताकि वह खर्च कम करके आय बढ़ा सके। 

यही कारण है कि बिहार सरकार ने नलकूप योजना शुरू की है। राज्य सरकार इस योजना के तहत किसानों को मखाना की खेती और सूक्ष्म सिंचाई का लाभ उठा सकती है। 

नलकूप योजना राज्य के किसानों को 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है। 

नलकूप योजना (Nalkoop Yojana) के तहत राज्य के किसानों को सूक्ष्म सिंचाई और मखाना की खेती के लिए अनुदान दिया जा रहा है, ताकि राज्य में मखाना उत्पादन तेजी से बढ़ सके। 

यहां आईए सरकार की इस पहल के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी।

किसानों को मिलेगी 80% तक मिलेगी सब्सिडी

  • राज्य के छोटे और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को नलकूप योजना के तहत मिलने वाली 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। 
  • इस योजना का लाभ उठाकर, ये किसान अपने खेत में सिंचाई को आसान बना सकते हैं और इसके लिए कम खर्च कर सकते हैं। 
  • वास्तव में, बिहार सरकार की इस सरकारी योजना के तहत किसानों को उनके खेत में बोरिंग (नलकूप) खुदवाना दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: डिस्क प्लाऊ (Disc Plough) क्या होता है? इस पर कितनी सब्सिड़ी मिलती है?

योजना के तथ किन किसानों को मिलेगा लाभ ?

  • बिहार कृषि विभाग ने बताया कि राज्य के विभिन्न वर्गों के किसानों को बोरिंग या नलकूप खुदवाने के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता दी जाएगी। 
  • जैसे, सामान्य वर्ग के किसानों को पचास प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी; अति पिछड़ा या पिछड़ा वर्ग के किसानों को सात० प्रतिशत; और अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग के किसानों को आठ० प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। 

योजना के तहत लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन?

अगर आप भी सरकार की मदद से अपने खेत में बोरिंग खुदवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नलकूप योजना में आवेदन के लिए उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जहां आपको नलकूप योजना 2024 के विकल्प पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts