Agri Infra Fund : एग्री इंफ्रा फंड क्या होता है, कैसे करें आवेदन, क्या मिलता है फायदा, जान लें पूरी जानकारी

By : Tractorbird News Published on : 01-Sep-2023
Agri

जैसा की हम सब जानते हैं भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां की आधी से ज्यादा आबादी खेती करके अपना जीवनयापन करती है। आज के आधुनिक युग जहाँ किसानों को खेती करने के लिए हर प्रकार की नई तकनीकी उपकरणों की आवश्यकता होती है जो बहुत महंगे होते हैं और किसान इन्हें खरीदने में असमर्थ होते हैं। 

सरकार किसानों की स्थिति मजबूत करने के लिए समय समय पर नई योजनाओं के माध्यम से किसानों को अनुदान प्रदान करती है जिससे की किसान अपने जरुरत का सामान आसानी से खरीद सके। सरकार के द्वारा देश में कृषि और किसानों से संबंधित कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिनका मकसद देश में कृषि को बढ़ावा देना और किसानों की आर्थिक स्थिति में बदलाव करना है।

इसी क्रम में केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए एक नई पहल करते हुए कृषि अवसंरचना कोष योजना/ Agriculture Infrastructure Fund Scheme की शुरुआत की है। यहां आप इस योजना के बारे में और इस योजना के क्या-क्या लाभ उनके बारे में जानेंगे। 

ये भी पढ़ें: सरकार द्वारा 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दी गई

कृषि अवसंरचना कोष योजना क्या है? 

  • इस योजना के अंतर्गत किसानों को कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट्स, वेयरहाउस और पैकेजिंग यूनिट को लगाने पर दो करोड़ रुपये तक का लोन दिया जा रहा है।
  •  इस योजना के तहत लोन के संबंध में सरकार गारंटी दे रही है। कृषि अवसंरचना कोष योजना के तहत इच्छुक लोगों को 2 करोड़ रुपये तक का बैंक लोन देने का प्रावधान है ,इस लोन पर सरकार द्वारा ब्याज दर में तीन फीसदी की छूट मिलती है। 
  • योजना के अंतर्गत लोन स्वीकृत होने पर अधिकतम 7 सालों तक ब्याज में यह छूट मिलती रहती है। वहीं कृषि अवसंरचना कोष योजना के अंतर्गत 2 करोड़ रुपये तक के बैंक लोन पर फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज द्वारा क्रेडिट की गारंटी मिलेगी। 
  • अगर आप सरकार कि किसी ओर लोन वाली योजना का लाभ उठा रहे हैं फिर भी आप कृषि अवसंरचना कोष योजना/Agriculture Infrastructure Fund Scheme का लाभ उठा सकते हैं। 

Agriculture Infrastructure Fund Scheme के फायदे 

  • इस योजना के अंतर्गत कृषि व संबंधित क्षेत्र के लगभग सभी कार्यों के लिए लोन लिया जा सकता है।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत खेतीबाड़ी, बागवानी, मछली पालन और पशुपालन आदि से संबंधित कार्य करने के लिए आसानी से लोन लिया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा फैसला - दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना को मंजूरी, देश के हर ब्लॉक में बनेगा गोदाम

एआईएफ योजना का लाभ कौन कौन उठा सकता है?

कृषि अवसंरचना कोष योजना का लाभ प्राथमिक कृषि साख समितियां, विपणन सहकारी समितियां, किसान उत्पादन संगठन (FPO), स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह, बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, कृषि उद्यमियों, स्टार्टअप और एग्रीगेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स आदि सभी उठा सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको www.agriinfra.dac.gov.in पर विजिट करना होगा। 
  • आवेदन करने के दो दिनों के बाद आवेदक का कृषि मंत्रालय द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा। 
  • इसके बाद आपको अपने जरूरी फॉर्मेलिटी पूरा करने के लिए अपने बैंक से संपर्क करना होगा।ऑनलाइन करने के बाद आपका आवेदन ऑटोमेटिक आपके चुने हुए बैंक में चला जाता है। 
  • वेरिफिकेशन होने के बाद आपके बैंक द्वारा पूरी जानकारी मिल जाएगी। 
  • ये सारे काम होने के बाद फिर 60 दिनों के भीतर बैंक द्वारा लोन प्रोसेस हो जाएगा।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad