रबी की फसल गेहूं, चना, मसूर व सरसों के बीजों पर मिलेगी बंपर सब्सिड़ी, जल्द करें आवेदन

By : Tractorbird News Published on : 15-Oct-2024
रबी

किसान भाइयों जैसा की आप जानते हैं, खरीफ की फसलों की कटाई चल रही है और कई स्थानों पर किसानों ने रबी की फसलों की बुवाई शरू कर दी है। 

अच्छी उपज पाने के लिए किसानों को उन्नत किस्मों का चयन करना बहुत आवश्यक है। इस कार्य के लिए सरकार भी किसानों की मदद करती है जिससे की देश में फसलों का उत्पादन अधिक हो सके। 

इसी कड़ी में कार्य करते हुए सरकार ने किसानों को अच्छे बीज देने के लिए बीजों पर सब्सिड़ी देनी शुरू की है। 

यहाँ राज्य कृषि विभाग किसानों को रबी सीजन में गेहूं, सरसों, मसूर, चना, मटर और सब्सिडी पर बीज देता है। 

कृषक इन उच्च गुणवत्ता वाले बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार भी किसानों को होम डिलीवरी की सुविधा देती है।

गेहूं के बीज पर सब्सिडी

  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) के तहत 10 वर्ष से कम अवधि के बीजों पर 20 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से अनुदान मिलेगा, जो अधिकतम 5 एकड़ तक के लिए दिया जाएगा। 
  • 10 वर्ष से अधिक अवधि के बीजों पर 15 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से अनुदान मिलेगा। 
  • इसके अलावा सब मिशन ऑन सीड्स एंड प्लांटिंग मैटेरियल के तहत 16 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी अधिकतम 1 एकड़ तक दी जाएगी।

मसूर के बीज पर सब्सिडी

  • मसूर के बीज की कीमत 133 रुपए प्रति किलोग्राम तय की गई है। किसानों को इस पर 106 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी मिलेगी। 
  • इसका मतलब यह है कि किसानों को मसूर के बीज के लिए सिर्फ 27 रुपए प्रति किलोग्राम चुकाने होंगे। यह अनुदान अधिकतम 5 एकड़ तक के लिए लागू होगा।

राई और सरसों के बीज पर सब्सिडी

  • राई और सरसों के बीज की कीमत 123 रुपए प्रति किलोग्राम है। 
  • इस पर 96 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी, जिससे किसानों को यह बीज केवल 27 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलेगा। अधिकतम 5 एकड़ तक सब्सिडी पर बीज मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें: पंजाब के किसानों को बागवानी फसलों के लिए सरकर देगी सब्सिडी, 45 लाख आएगा खर्च

चना के बीज पर सब्सिडी

  • चना के बीज की कीमत 120 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई है। 
  • किसानों को इस पर 78.72 रुपए का अनुदान मिलेगा, जिससे बीज की लागत 41.28 रुपए प्रति किलोग्राम होगी। 
  • इस अनुदान का लाभ अधिकतम 5 एकड़ तक के लिए दिया जाएगा।

मटर के बीज पर सब्सिडी

  • मटर के बीज की कीमत 116.50 रुपए प्रति किलोग्राम तय की गई है। इस पर 91.60 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी मिलेगी। 
  • इसका मतलब यह है कि किसानों को मटर के बीज के लिए 24.9 रुपए प्रति किलोग्राम चुकाने होंगे। यह अनुदान अधिकतम 5 एकड़ तक लागू होगा।

कहाँ करें आवेदन?

  • यदि आप बिहार के किसान हैं, तो आप गेहूं, चना, सरसों, मसूर और मटर के बीज पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • इसके लिए बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट (brbn.bihar.gov.in) पर जाना होगा। 
  • आवेदन से पहले कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2024 है।

कितनी राशि का भुगतान करना होगा ?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जांच कृषि समन्यवक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और जिला कृषि पदाधिकारी करेंगे। 
  • स्वीकृति मिलने पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से आप निर्दिष्ट बीज विक्रेता से बीज ले सकते हैं। 
  • किसानों को बीज की कुल लागत में से सब्सिडी घटाकर शेष राशि का ही भुगतान करना होगा।

बीजों की होम डिलीवरी

सरकार ने किसानों को बीजों की होम डिलीवरी की भी सुविधा दी है। आवेदन के दौरान होम डिलीवरी का विकल्प चुनने पर बीज किसानों के घर पर पहुंचाए जाएंगे। 

इसके लिए गेहूं के बीज पर 2 रुपए प्रति किलोग्राम और अन्य फसलों के बीजों पर 5 रुपए प्रति किलोग्राम का अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts